21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेसप कारखाने की सुरक्षा को कंबैट फोर्स तैनात

कोलकाता. दमदम गोराबाजार में स्थित बंद जेसप कारखाने में गत एक सप्ताह में दो बार आग लगने की घटना के मद्देनजर कारखाने की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. कारखाने के आसपास कंबैट फोर्स तैनात किया गया है. पुलिस बल को रबर बुलेट दिये गये हैं. बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर तन्मय राय चौधरी ने मंगलवार की […]

कोलकाता. दमदम गोराबाजार में स्थित बंद जेसप कारखाने में गत एक सप्ताह में दो बार आग लगने की घटना के मद्देनजर कारखाने की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. कारखाने के आसपास कंबैट फोर्स तैनात किया गया है. पुलिस बल को रबर बुलेट दिये गये हैं. बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर तन्मय राय चौधरी ने मंगलवार की सुबह कारखाने का जायजा लिया. उनके साथ स्थानीय विधायक ब्रात्य बसु भी थे. उन्होंने दुर्गा पूजा के बाद तीन बार आग लगने की घटना के पीछे षडयंत्र की आशंका से इनकार नहीं किया है.

इधर, कारखाने में घुसे कुछ बाहरी लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया. इस दौरान एक पुलिस कर्मी गिरकर घायल हो गया. गौरतलब हो कि 10 अक्तूबर को 15 मिनट के अंतराल पर काराखाने के तीन स्थानों पर आग लगी थी. दमकल के चार इंजनों की मदद से करीब साढ़े तीन घंटे बाद आग बुझायी गयी.

यहां 13 अक्तूबर को भी आग लगी थी. कारखाना के कर्मचारियों का आरोप है कि प्रबंधन (रूईया ग्रुप) स्थानीय अपराधियों की मदद से कारखाने में आग लगवा रहा है. सोमवार शाम छह बजे कारखाने के 28 नंबर गेट पर भयावह आग लगी थी. दमकल के 15 इंजनों की मदद से करीब नौ घंटे बाद आग नियंत्रित हुई. दमकल मंत्री शोभन चटोपाध्याय ने सोमवार रात में कारखाने की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने घटना के पीछे षडयंत्र की आशंका जतायी. उन्होंने बताया कि योजनाबद्ध तरीके से कारखाने में आग लगायी जा रही है. कारखाना प्रबंधन हाई कोर्ट का निर्देश नहीं मान रहा है. घटना की जांच का निर्देश दिया गया है.

कारखाना मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
कोलकाता. दमदम स्थित जेसप कारखाने में सोमवार को लगी भीषण आग की जांच की जिम्मेदारी सीआइडी को सौंपी गयी है. आगलगी की सूचना पाकर दमकल मंत्री शोभन चटर्जी और मंत्री ब्रात्य बसु कारखाना पहुंचे. मंगलवार को दमदम थाना में दमकल विभाग की तरफ से कारखाना मालिक के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज करायी गयी. श्रमिक पक्ष की ओर से भी एक एफआइआर दर्ज किया गया है. सीआइडी अधिकारियों ने मंगलवार सुबह कारखाने के विभिन्न विभाग का दौरा किया. सीआइडी के डीआइजी भरत लाल मीना ने बताया कि जेसप कारखाने में 10 दिन के अंदर दो बार आग लगी. साथ ही शाहगंज स्थित डनलप कारखाने में गत दो वर्ष में 10 बार चोरी हुई. इन दोनों मामलों की जांच की जायेगी. कारखाने में सुरक्षा के इंतजाम में लापरवाही बरतने और अग्निशमन व्यवस्था की अनदेखी करने की बात सामने आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें