इनके पास से 6.5 लाख रुपये नगद भी जब्त हुए हैं. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक इससे पहले जिन्हें पकड़ा गया था, उनसे पूछताछ में उन्हें पार्क स्ट्रीट में किन-किन बार व रेस्तरां में सट्टेबाजी हो रही है, इसकी जानकारी मिली थी. उनमें से ही एक बार से गुरुवार रात को इस तरह का गेम फिर से खेले जाने की गुप्त सूचना उन्हें मिली थी.
Advertisement
बार की आड़ में चल रहा था जुआ, 32 सटोरिये गिरफ्तार
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने हाल ही में पोकर चिप्स गेम खेलते पार्क स्ट्रीट में एक होटल के कमरे से 10 सटोरियों को गिरफ्तार किया था. इस घटना के बाद गुप्त जानकारी के आधार पर एआरएस की टीम ने गुरुवार की रात कैमक स्ट्रीट में एक रेस्तरां व […]
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने हाल ही में पोकर चिप्स गेम खेलते पार्क स्ट्रीट में एक होटल के कमरे से 10 सटोरियों को गिरफ्तार किया था. इस घटना के बाद गुप्त जानकारी के आधार पर एआरएस की टीम ने गुरुवार की रात कैमक स्ट्रीट में एक रेस्तरां व बार में पोकर चिप्स गेम खेलते 32 लोगों को गिरफ्तार किया.
तुरंत एआरएस की टीम ने वहां छापेमारी कर रंगेहाथों ग्राहकों के अलावा गेम के संचालक, बार के मैनेजर व पार्टनर को भी गिरफ्तार कर लिया. वहां से पोकर गेम की 200 रुपये से लेकर एक हजार रुपये कीमत के कुल 55 लाख रुपये के कार्ड जब्त किये गये. गिरफ्तार सभी आरोपी दक्षिण कोलकाता के अलावा महानगर और लेकटाउन के विभिन्न इलाकों के रहनेवाले हैं. पुलिस की टीम ने पश्चिम बंगाल गैम्बलिंग व प्राइज कंपिटिशन एक्ट के तहत सभी को गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को सभी आरोपियों को अदालत में पेश करने पर उन्हें वहां से जमानत पर रिहा कर दिया गया.
महानगर में इस तरह के नये प्रतिबंधित सट्टेबाजी गेम खेले जाने की अब तक जितनी भी शिकायतें मिलीं, उन सभी पर कार्रवाई की गयी है. पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
विशाल गर्ग, कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement