कोलकाता. विजया दशमी के बाद अब मूर्ति विसर्जन को लेकर निगम तत्पर हो गया है. विसर्जन को लेकर निगम का कचरा प्रबंधन व पार्क एंड स्क्वायर विभाग ने कड़ी व्यवस्था की है.
जानकरी के अनुसार जहां मुहर्रम के कारण बुधवार को महानगर में विसर्जन को बंद रखा गया था, वहीं विजया दशमी के दिन यानी मंगलवार महानगर के करीब 17 घाटों पर लगभग 1500 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. निगम के पार्क एंड स्क्वायर विभाग के मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन को लेकर महानगर के विभिन्न घाटों में निगम द्वारा कई इंतजाम किये गये है.
उन्होंने बताया कि मंगलवार को हुए विसर्जन के बाद बुधवार सुबह तक उक्त सभी घाटों की सफाई कर दी गयी है. मूर्ति विसर्जन के बाद गंगा से ढांचे को निकालने के लिए महानगर के बाजेकदम तल्ला घाट सह विभिन्न घाटों पर क्रेन व घाटों से फूल सह अन्य सामग्री को उठाने के लिए जेसीबी गाड़ियों की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के लिए निगम के करीब 1000 कर्मी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कार्य कर रहे हैं. उधर, बुधवार को निगम के कचरा प्रबंधन विभाग के मेयर परिषद सदस्य देवव्रत मजूमदार ने बाबू घाट स्थित विभिन्न घाटों पर निगम द्वारा चलाये जा रहे सफाई अभियान का जायजा लिया .
शुक्रवार तक कर देना होगा विसर्जन : देवाशीष कुमार ने बताया कि शुक्रवार तक महानगर की सभी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया जायेगा. गुरुवार को भी महानगर में विसर्जन होगा. इन दो दिनों के भीतर करीब चार हजार प्रतिमाएं विसर्जित होंगी.