उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में केंद्र सरकार व राज्य सरकारों की परिवहन नीति पर चर्चा होगी. केंद्र में भाजपा सरकार व राज्य में ममता बनर्जी की सरकार सरकारी परिवहन व्यवस्था को ध्वस्त कर रही है और निजी परिवहन कंपनियों को बढ़ावा दे रही है. कोलकाता ट्राम कंपनी के सहित अन्य परिवहन कंपनियों के कर्मचारियों का बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि महानगर से पीली टैक्सी उद्योग का खात्मा करने की साजिश रची जा रही है और निजी टैक्सियों को बढ़ावा दिया जा रहा है.
टैक्सी चालकों पर पुलिस का जुल्म बढ़ा है. हावड़ा पुलिस आयुक्त को इस बाबत पत्र दिये गये थे, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया है. उन्होंने कहा कि यदि यही स्थिति जारी रही, तो पूजा के बाद टैक्सी चालक हावड़ा बॉयकॉट का रास्ता चुन सकते हैं.