24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाय बागान : पूजा करीब, बोनस अभी भी नदारद

जलपाईगुड़ी: पिछले दिनों कोलकाता में संपन्न त्रिपक्षीय बैठक के बाद सभी चाय बागानों के श्रमिकों को दुर्गा पूजा से पहले ही बोनस देने का निर्णय ले लिया गया था. अब दुर्गा पूजा करीब है, उसके बाद भी काफी चाय बागानों में श्रमिकों को बोनस देन का काम शुरू नहीं हुआ है. कभी तकनीकी गड़बड़ी तो […]

जलपाईगुड़ी: पिछले दिनों कोलकाता में संपन्न त्रिपक्षीय बैठक के बाद सभी चाय बागानों के श्रमिकों को दुर्गा पूजा से पहले ही बोनस देने का निर्णय ले लिया गया था. अब दुर्गा पूजा करीब है, उसके बाद भी काफी चाय बागानों में श्रमिकों को बोनस देन का काम शुरू नहीं हुआ है. कभी तकनीकी गड़बड़ी तो कभी बोनस के दर को लेकर टालमटोल करने का आरोप बागान प्रबंधकों पर लग रहा है. स्वाभाविक रूप से बोनस नहीं मिलने से यहां के चाय श्रमिकों में भारी रोष है.
नया साइली चाय बागान से लेकर डंकन्स के कई चाय बागान सहित विभिन्न चाय बागानों में बोनस को लेकर समस्या जस की तस बनी हुई है. न्यू साइली चाय बागान के श्रमिकों ने तो 48 घंटे का अल्टीमेटम भी दे दिया है. बोनस नहीं देने पर इस चाय बागान के श्रमिकों ने वृहद आंदोलन की धमकी दी है. इसकी जानकारी माल बाजार के एसडीओ को भी दे दी गयी है.
डुवार्स के चाय बागानों से मिली जानकारी के अनुसार, बोनस को लेकर डंकन्स के नागेश्वरी तथा किलकोट चाय बागान के श्रमिक भी आंदोलन कर रहे हैं. इसके अलावा उदलाबाड़ी के मानाबाड़ी तथा वानरहाट के तोतोपाड़ा चाय बागान में भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. यहां भी अब तक श्रमिकों को बोनस नहीं मिला है, जिसकी वजह से यह लोग आंदोलन पर उतर आये हैं. शुक्रवार को इन सभी चाय बागान के श्रमिकों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. विरोध प्रदर्शन का यह दौर शनिवार को भी जारी रहा.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नागराकाटा के नया साइली चाय बागान के श्रमिक 19 प्रतिशत बोनस देने की मांग कर रहे हैं. जबकि बागान मालिक 16 प्रतिशत की दर से बोनस देना चाह रहे हैं. इस मांग को लेकर पिछले एक सप्ताह से यहां गड़बड़ी चल रही है. श्रमिकों ने इससे पहले भी विरोध प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से इस बागान को फिलहाल बंद कर दिया गया है.
26 सितंबर को बागान को खोलने को लेकर एसडीओ ने एक बैठक भी की थी, लेकिन इसमें कोई समाधान नहीं निकला. बागान अभी भी बंद है. बागान बंद होने के बाद भी श्रमिक बोनस की मांग पर अड़े हुए हैं. चाय श्रमिकों के नेता रूपम राय का कहना है कि 19 प्रतिशत की दर से बोनस देने की मांग वह लोग कोलकाता में हुई बैठक के अनुसार ही कर रहे हैं. त्रिपक्षीय बैठक में साफ-साफ 19 प्रतिशत बोनस देने का समझौता हुआ है. उसके बाद भी चाय बागान प्रबंधन 16 प्रतिशत की दर से बोनस देना चाह रहे हैं, जिसको वह लोग मंजूर नहीं करेंगे.
श्री राय ने आगे कहा कि 19 प्रतिशत की दर से बोनस देने तथा पूरी रकम पूजा से पहले देने की मांग को लेकर ही वह लोग आंदोलन कर रहे हैं. बागान प्रबंधन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. उसके बाद भी कोई हल नहीं निकलता है तो सभी श्रमिक बंद एवं सड़क जाम आदि आंदोलन भी करेंगे. बोनस को लेकर डंकन्स के नागेश्वरी तथा किलकोट चाय बागान के श्रमिकों ने भी आंदोलन शुरू कर दिया है. इन लोगों ने चाय बागान के गेट पर धरना-प्रदर्शन किया.
क्या है मामला
यह लोग भी दुर्गा पूजा से पहले 19 प्रतिशत की दर से बोनस देने की मांग कर रहे हैं, जबकि चाय बागान प्रबंधन 8.3 प्रतिशत की दर से बोनस देने को राजी हैं. कोलकाता में हुई बैठक में भी बागान प्रबंधन ने यही प्रस्ताव रखा है. किलकोट चाय बागान के श्रमिक नेता रामचन्द्र प्रजा ने बताया है कि श्रमिकों का पहले से ही डंकन्स पर काफी बकाया है. पुराना बकाया तो नहीं मिल रहा है, ऊपर से बोनस देने में भी आनाकानी की जा रही है. शनिवार को भी इन दोनों चाय बागानों के श्रमिक विरोध प्रदर्शन करते रहे. बोनस की मांग को लेकर तोतापाड़ा तथा मानाबाड़ी चाय बागान में भी श्रमिकों के विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें