कोलकाता: महानगर में रविवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के एक दिन पहले पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन के पास सौमिक सेन गुप्ता नामक एक युवक को हथियार दिखाकर छिनताई की कोशिश के मामले में मैदान थाने की पुलिस ने आरोपी बदमाश को गिरफ्तार किया है.
आरोपी का नाम सिद्धांत मल्लिक (27) बताया गया है. वह न्यू मार्केट इलाके के कोरा बरधान लेन का रहनेवाला है. पुलिस के मुताबिक, बेरोजगार होने के कारण वह इस तरह की हरकतें करता रहता है. अपने साथियों के साथ मिल कर रविवार को भी उसी ने इस वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो उसे सिद्धांत के इस घटना में शामिल होने की जानकारी मिली.
जिसके बाद मैदान थाने की पुलिस ने न्यू मार्केट इलाके स्थित उसके घर से उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का दावा है कि पूछताछ में उसने युवक पर हथियार से हमला कर उसे घायल कर उसके साथ छिनताई की कोशिश करने की बात कबूल कर ली है. इस घटना में उसके साथ और कितने बदमाश शामिल थे इस बारे में भी उससे पूछताछ की जा रही है.
ज्ञात हो कि पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन के पास शनिवार रात करीब 10 बजे हथियार दिखा कर कुछ बदमाशों ने सौमिक की मनी बैग छीनने की कोशिश की थी. मनी बैग देने का विरोध करने पर बदमाशों ने धारदार हथियार निकाल कर उसे घायल करने की कोशिश की. इस दौरान बचाव के लिए हाथापाई में उसके शरीर के कुछ हिस्से में चोटें आयी. जिसके बाद शोर मचाने पर सभी आरोपी भाग निकले थे. रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यक्रम के लिए पूरे पार्क स्ट्रीट इलाके को हाइ सिक्योरिटी जोन में तब्दील कर दिया गया था. इन सब के बीच बदमाशों ने इस घटना को अंजाम देकर पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था को चुनौती दी थी. साथ ही इसको लेकर पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल उठे थे.