इसकी सूचना दमकल विभाग को देने पर पांच इंजनों को वहां भेजा गया. खबर पाकर भवानीपुर थाना की पुलिस भी वहां पहुंची. पुलिस ने बताया कि दमकल विभाग के अलावा सीइएससी के कर्मी भी खबर पाकर वहां पहुंचे थे. ट्रांसफॉर्मर की बिजली सप्लाई बंद करने के बाद दमकलकर्मियों ने आग बुझाना शुरू किया.
दमकल के सिर्फ एक इंजन की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना के कारण काफी देर तक मरीजों व उनके परिजनों में आतंक व्याप्त रहा. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. परिजनों का आरोप है कि महानगर के इस सरकारी अस्पताल में अक्सर इस प्रकार की घटनाएं होती रहती हैं.