Advertisement
नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि
कोलकाता/हावड़ा: जम्मू-कश्मीर के उड़ी में रविवार को हुए आतंकी हमले में शहीद जवान गंगाधर दोलई व विश्वजीत घराई का मंगलवार को पूर्ण राजकीय सम्मान के अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान हजारों लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. शहीद के घर पहुंचा भाजपा प्रतिनिधिमंडल : प्रदेश भाजपा के महासचिव डॉ सुभाष सरकार […]
कोलकाता/हावड़ा: जम्मू-कश्मीर के उड़ी में रविवार को हुए आतंकी हमले में शहीद जवान गंगाधर दोलई व विश्वजीत घराई का मंगलवार को पूर्ण राजकीय सम्मान के अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान हजारों लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी.
शहीद के घर पहुंचा भाजपा प्रतिनिधिमंडल : प्रदेश भाजपा के महासचिव डॉ सुभाष सरकार व सचिव संजय सिंह के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने शहीद गंगाधर दोलई के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की व केंद्र सरकार की ओर से शहीद के परिवार को हरसम्भव सहयोग दिलाने का भरोसा दिलाया. प्रतिनिधिमंडल में हावड़ा जिला भाजपा अध्यक्ष देवांजल चटर्जी, भाजपा नेता शुभेंदु चक्रवर्ती, ओम प्रकाश सिंह व पंकज साव शामिल थे.
आतंकी हमला के खिलाफ सभा : आतंकी हमले के विरोध में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाइएफआइ) की ओर से महानगर के न्यूमार्केट इलाके में सभा की गयी. मौके पर डीवाइएफआइ कोलकाता जिला कमेटी के सचिव इंद्रजीत घोष मौजूद रहे. वहीं, भारत के गणतांत्रिक युवा फेडरेशन की हावड़ा जिला कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शहीद जवान गंगाधर दोलई के पिता ओंकारनाथ दोलई, मां शिखा दोलई व परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की. मौके पर दुलू दास, सचिव सुगम बनजी, डीवाईएफआइ राज्य कमेटी सदस्य शैलेंद्र कुमार राय, युवराज बनजी, दीपंकर सामंत मौजूद रहे.
नवाज का पुतला फूंका : मंगलवार को हावड़ा के सलकिया में राष्ट्रीय भोजपुरिया एकता मंच द्वारा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए पाकिस्तान का झंडा और वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, आतंकी हाफिज सईद व अजहर मकसूद के पुतले फूंके गये. संस्था के संयोजक उमेश सिंह भोजपुरिया व संस्था के अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार मिश्र ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने व आतंकियों को पनाह देने के विरोध में हमने ऐसा किया है. मौके पर संस्था के चेयरमैन राम मनोहर सिंह, विक्रम विद्यालय के प्रधानाध्यापक संपूर्णानंद राय, ओमप्रकाश सिंह, डब्ल्यू राय, नीरज सिंह आदि ने भी संबोधित किया. मंच के उपसभापति मैनेजर राय, मुन्ना बाबा, डॉ अवधेश राय, सुनील शर्मा, संजय राय, रामाशंकर सिंह, मनोज कुमार पांडे, आनंद सिंह, भीम पांडे, नरेश कालिया, बाला गोविंद केजरीवाल, मनोज वर्मा, संतोष सिंह, संदीप सिंह, राजू सिंह, दिलीप सिंह, विकास अफताब, मनोज कुमार, गोरख सिंह, मुकेश सिंह, राजकुमार सिंह, मुकेश पांडे, नीरज कुमार मिश्र, सचिन दास, अभिजित मिश्र व रमेश गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन ब्रज बिहारी राय ने किया.
प्रदेश कांग्रेस का जुलूस आज : शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में प्रदेश कांग्रेस के मानवाधिकार सेल की ओर से बुधवार को दोपहर दो बजे जुलूस निकाला जायेगा. सेल चेयरपर्सन मोनालिसा बनर्जी के मुताबिक यह मौन जुलूस प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, विधान भवन से धर्मतला तक आयेगा.
वामो का प्रतिवाद दिवस :
जवानों की हत्या की निंदा करते हुए,चंदननगर के भाषा शहीद स्मारक के पास एसएफआइ व डीवाइएफआइ ने प्रतिवाद दिवस मनाया. कार्यक्रम में डीवाइएफआइ राज्य सदस्य योगियानंद मिश्रा, हुगली के सचिव अभिजित अधिकारी, जिला सदस्य गोपाल शुक्ला, एसएफआइ के जिला सचिव अर्णव बोस, अरिंदम घोष मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement