डॉ सुभाष सरकार ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य है कि 2018 के पहले राज्य के प्रत्येक बूथ में मोरचा के कम से कम 10 कर्मी हों. इसके अलावा मोरचा दुर्गापूजा के दौरान तमाम स्तर पर प्रचार-प्रसार के उपाय करेगा. इस दौरान प्रदेश भारतीय जनता ओबीसी मोरचा के अध्यक्ष स्वपन पाल ने राज्य के सभी जिलों से आये मोरचा के पदाधिकारियों को लोगों से जुड़ने से लेकर उनके हित में कैसे काम किया जाये, इसके बारे में बताया.
वहीं, महासचिव सुनील कुमार मंडल ने कहा कि इस राज्य के लोगों को ओबीसी के बारे में जानकारी देना सबसे प्राथमिक कार्य होना चाहिए. वहीं प्रदेश सचिव रामक्रित यादव ने मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत में कहा कि देश भर में तमाम राज्यों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है, लेकिन बंगाल में इस नियम की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. इस दौरान उपाध्यक्ष द्वय शेखर साहा, अचिन्यतो हलदर व प्रदेश सचिव अर्चना पाल मौजूद थे.