यह जानकारी शनिवार को राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग के राज्य मंत्री इंद्रनील सेन ने नजरूल मंच में ओपेन विंडो सोसाइटी व इंडस ग्रुप की ओर से आयोजित ‘इंडस एडुट्रेन रविरजनी 2016’ के दौरान दी. उन्होंने कहा कि इन कलाकारों के माध्यम से राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रही है और प्रत्येक कार्यक्रम के लिए इनको एक हजार रुपये मेहनताना दिया जा रहा है. प्रत्येक कलाकार को प्रति माह कम से कम चार कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका दिया जाता है. मौके पर इंडस ग्रुप के सीईओ कुशल मैत्रा ने ओपेन विंडो सोसाइटी को पांच लाख रुपये की अनुदान राशि भेंट की.
इसके बाद श्री मैत्रा ने कहा कि इंडस ग्रुप, केंद्र सरकार के कौशल विकास योजना के साथ जुड़ कर देश के 21 राज्यों में युवाओं के कौशल विकास योजना पर कार्य कर रही है. पिछले दो वर्ष में सिर्फ पश्चिम बंगाल में 28 हजार से भी अधिक अनुसूचित जाति व जनजाति की युवतियों को ब्यूटीशियन काेर्स करा उनको दक्ष बनाया गया है. इस मौके पर पूरे राज्य भर से लगभग 1300 से भी अधिक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये.