27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो युवकों पर की फायरिंग

कोलकाता : तिलजला इलाके के शिवतल्ला लेन में चार बदमाश, दो युवकों को लक्ष्य कर उन पर फायरिंग करते हुए फरार हो गये. घटना गुरुवार शाम छह बजे की है. जख्मी युवकों के नाम शेख अरशद उर्फ संजय (22) और आमिन अली गाजी (20) हैं. दोनों तिलजला शिवतल्ला लेन व तपसिया सेकेंड लेन के रहनेवाले […]

कोलकाता : तिलजला इलाके के शिवतल्ला लेन में चार बदमाश, दो युवकों को लक्ष्य कर उन पर फायरिंग करते हुए फरार हो गये. घटना गुरुवार शाम छह बजे की है. जख्मी युवकों के नाम शेख अरशद उर्फ संजय (22) और आमिन अली गाजी (20) हैं. दोनों तिलजला शिवतल्ला लेन व तपसिया सेकेंड लेन के रहनेवाले हैं. दोनों के पैर में गोली लगी है. उनका चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज हो रहा है. खबर पाकर वहां पहुंची करया थाना की पुलिस को जांच में लोगों ने बताया कि शिवतल्ला लेन में इमारत के तीसरे तल्ले में दोनों युवक चमड़े का सामान बनाने का काम कर रहे थे. शाम छह बजे के करीब पास की इमारत से चार युवकों ने दोनों को लक्ष्य कर गोली चलायी और वहां से फरार हो गये.
पुलिस को जांच में पता चला कि इलाके के युवक प्रदीप, अशफाक, बुच्चा और मुस्तकीन गोली चलाने व इलाके में अशांति फैलाने में शामिल थे. इसके कारण चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी शुरू हो गयी. छापेमारी में पुलिस ने प्रदीप को िगरफ्तार कर लिया है. अन्य की तलाश जारी है.
गोलीबारी के पीछे के कारण का पता नहीं चल सका है. लोगों ने पूछताछ में बताया कि हमलावर काफी दिनों से इन दोनों से रुपये की मांग कर रहे थे. रुपये देने से इनकार करने पर दोनों उन चार बदमाशों के निशाने पर थे. इसके कारण मौका मिलते ही दोनों पर हमला कर गोली मार कर चारों बदमाश फरार हो गये हैं.
शिवतल्ला लेन में शाम को घटी इस घटना के कारण काफी देर तक इलाके में अशांति रही. लोगों का आरोप है कि आपसी विवाद को लेकर इस तरह से समय-समय पर गोलीबारी की घटना इलाके में घटती रहती है. इसके कारण इलाके के लोग आतंक में जीने को मजबूर हैं. वहीं, पुलिस की तरफ से इस घटना के बाद से इलाके में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें