इसके बाद घरवालों के अलावा वहां काम करनेवाले दो नौकरों से पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो उनके बयान पर उन्हें संदेह हुआ. इसके बाद पुलिस की टीम ने सख्ती से उनसे पूछताछ की तो पता चला कि दोनों ने नकली चाबी बनाकर आलमारी से धीरे-धीरे रुपये व जेवरात निकाले थे. इस बयान के बाद ओडिशा से चोरी के चांदी के बर्तन व एक लाख 75 बजार रुपये पुलिस ने जब्त कर लिये. अदालत में पेश करने पर दोनों को नौ सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि दोनों ने बाकी रुपये व जेवरात कहां रखे है, इस बारे में उनसे पूछताछ हो रही है.
Advertisement
नकली चाबी बना कर नौकरों ने उड़ाये जेवरात व रुपये
कोलकाता. घर में काम करने के दौरान नकली चाबी बनाकर आलमारी से धीरे-धीरे रुपये व जेवरात गायब करनेवाले दो नौकरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नौकरों के नाम अनंत नायक (39) और चित्य साव उर्फ विचित्र नंद साव (41) हैं. दोनों दक्षिण 24 परगना के बारुइपुर के सुभाष ग्राम के रहनेवाले हैं. दोनों […]
कोलकाता. घर में काम करने के दौरान नकली चाबी बनाकर आलमारी से धीरे-धीरे रुपये व जेवरात गायब करनेवाले दो नौकरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नौकरों के नाम अनंत नायक (39) और चित्य साव उर्फ विचित्र नंद साव (41) हैं. दोनों दक्षिण 24 परगना के बारुइपुर के सुभाष ग्राम के रहनेवाले हैं. दोनों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार करने के बाद ओड़िशा के भद्रक व धिंकनाल स्थित दोनों के घरों से चोरी का कुछ सामान पुलिस ने जब्त कर लिया है.
बताया गया है कि यादवपुर इलाके के साउथ सिंथी आवासन में रहनेवाली घर की मालकिन सुभनिता घोष ने इसकी शिकायत यादवपुर थाने में दर्ज करायी थी. पुलिस को उन्होंने बताया कि घर से तीन लाख रुपये नगदी व सात लाख रुपये के जेवरात व चांदी के बर्तन गायब हैं लेकिन घर के दरवाजे, खिड़की व आलमारी को तोड़ा नहीं गया है. पुलिस ने प्राथमिक जांच में बताया कि इसमें घर के किसी का हाथ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement