19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिरहाद के आवास के निकट डेंगू का प्रकोप

कोलकाता : राज्य में व्यापक रूप से डेंगू का प्रकोप देखा जा रहा है. आये दिन लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. इसके शिकार कई मरीजों‍ को जान भी गवानी पड़ी है. ऐसे में महानगर में डेंगू की रोकथाम के लिए कोलकाता नगर निगम विशेष रूप से सक्रिय है. निगम के स्वास्थ्य विभाग के […]

कोलकाता : राज्य में व्यापक रूप से डेंगू का प्रकोप देखा जा रहा है. आये दिन लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. इसके शिकार कई मरीजों‍ को जान भी गवानी पड़ी है. ऐसे में महानगर में डेंगू की रोकथाम के लिए कोलकाता नगर निगम विशेष रूप से सक्रिय है. निगम के स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य अतिन घोष के नेतृत्व में प्रतिदिन महानगर के किसी न किसी वार्ड में अभियान चलाया जा रहा है ताकि महानगर वासियों को इस जानलेवा बीमारी से बचाया जा सके. डेंगू के प्रकोप को देखते हुए निगम ने अगले तीन महीने के लिए अपने स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है. इस बीच निगम को खुद राज्य के नगर निकाय व शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम के आवास के निकट एक डेंगू पीड़ित मरीज के मिलने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि पीड़ित की हालत गंभीर नहीं है. उसकी चिकित्सा जारी है. आपको बता दें कि घटना महानगर के वार्ड नंबर 82 अंतर्गत इलाके की है.
चूंकि यहां शहरी विकास मंत्री का आवास है और यहीं डेंगू पीड़ित की शिनाख्त हुई है, इसलिए निगम ने डेंगू की रोकथाम के लिए अभियान और तेज कर दिया है. वार्ड नंबर 82 के अंतर्गत आनेवाले इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है. गुरुवार को इन वार्ड इलाकों में दवाओं का छिड़काव किया गया. अतिन घोष ने बताया कि विगत चार दिन पहले ही इलाके में डेंगू से पीड़ित मरीज का पता चला था इसलिए गुरुवार को उन्होंने इलाके का विशेष रूप से जायजा लिया.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा वार्ड नंबर 71,73,74 के इलाकों का भी निरीक्षण किया गया. हालांकि डेंगू के प्रकोप के मद्देनजर निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की छुट्टी रद्द है. वे आश्वस्त होने आये थे कि निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मी ठीक से कार्य कर रहे थे या नहीं. गुरुवार को निगम कर्मियों के कार्यों पर उन्होंने संतुष्टता जतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें