Advertisement
अधीर से मांगा इस्तीफा
कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी के इस्तीफे की मांग की है. प्रदेश महासचिव कनक देवनाथ, खालिद इबादुल्ला, अजय घोष, मनोज पांडे, मानव मित्रा तथा सचिव प्रशांत बनर्जी ने श्री चौधरी के इस्तीफे की मांग की. उनका कहना था कि श्री चौधरी ने जिस प्रकार से […]
कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी के इस्तीफे की मांग की है. प्रदेश महासचिव कनक देवनाथ, खालिद इबादुल्ला, अजय घोष, मनोज पांडे, मानव मित्रा तथा सचिव प्रशांत बनर्जी ने श्री चौधरी के इस्तीफे की मांग की. उनका कहना था कि श्री चौधरी ने जिस प्रकार से प्रदेश कांग्रेस का नेतृत्व दिया है उससे पार्टी के सामने घोर संकट आ गया है.
श्री चौधरी के बदले एक अन्य महिला प्रदेश कांग्रेस चला रही है. श्री देवनाथ का कहना था कि पार्टी नेताओं के पार्टी को छोड़ने पर भी अधीर चौधरी का यही कहना था कि उनके हाथों में कोई जादू की छड़ी नहीं है. उनका कहना था कि श्री चौधरी ने अपने जिले को बचाने के लिए माकपा से गंठबंधन किया है. वे श्री चौधरी के इस्तीफे की मांग करते हैं. इस संबंध में दिल्ली में पार्टी आलाकमान से भी शिकायत की गयी है. जरूरत पड़ी, तो पार्टी के विधायक, पूर्व सांसद सभी दिल्ली जाकर पार्टी आलाकमान के सामने अपना पक्ष फिर से रखेंगे.
श्वेत पत्र जारी करें सीएम
कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से केंद्र द्वारा भेजे जा रहे रुपये के खर्च की बाबत श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. अपने फेसबुक पेज पर श्री चौधरी ने लिखा है कि दीदी, दिल्ली द्वारा भेजे गये पैसों को कैसे खर्च कर रही हैं उस बाबत श्वेत पत्र जारी करने की वह मांग करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यदि मुख्यमंत्री को पैसे न दें तो वह भेदभाव होता है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस द्वारा परिचालित सरकारी संस्थान को यदि मुख्यमंत्री पैसे न दें तो उसे क्या मेहमानवाजी कहा जायेगा. इसके अलावा नारायणी सेना के नाम कौन बातें कह रहा है? असली तथ्य सामने लाये जायें.
मुझे गलत साबित करके दिखायें सीएम : अपने फेसबुक पेज पर श्री चौधरी ने लिखा है कि मुख्यमंत्री राज्य में आयी बाढ़ को मानव निर्मित बाढ़ बता रही हैं, लेकिन वह इसे मुख्यमंत्री की बहानेबाजी करार देते हैं. श्री चौधरी ने लिखा है कि जब डीवीसी पानी छोड़ता है, तो इसके लिए राज्य से अनुमति लेनी पड़ती है. पानी छोड़ने के संबंध में जो कमेटी फैसला लेती है, उसमें राज्य के प्रतिनिधि भी रहते हैं. लिहाजा मुख्यमंत्री गलत कह रही हैं.श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा है कि उन्हें वह गलत साबित करके दिखायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement