अचानक राजारहाट के बारह माथा मोड़ पर दाहिने की ओर से आ रहे बालू से लदे एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बस पलट गयी. स्थानीय लोगों ने वहां पहुंच कर बस के शीशे को तोड़ा और उसमे फंसें बच्चों को बाहर निकाला. घटना में सात-आठ छात्रों को गंभीर चोट आयी है.
सभी छात्रों की उम्र 5 -10 वर्ष के बीच बतायी गयी है. स्कूल बस के चालक और खलासी को भी चोट लगी है. दुर्घटना के लिए स्थानीय लोगों ने न्यूटाउन थाना की पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि वहां ट्रैफिक सिग्नल और ट्रैफिक गार्ड की उचित व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई. हादसे के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया.