इसी सिलसिले में पूछताछ के लिए बांग्लादेशी जांच एजेंसी रैब के अधिकारी सोमवार शाम को महानगर पहुंचे हैं. मूसा मौजूदा समय में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनअाइए) की हिरासत में है.
लिहाजा रैब के अधिकारी एनआइए दफ्तर में जाकर उससे पूछताछ करेंगे. इससे पहले मूसा के एनआइए हिरासत की सीमा खत्म होने के कारण उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया था. इस दौरान उसे दो दिनों के लिए एनआइए हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. अदालत सूत्रों ने बताया कि इस दौरान मूसा से पूछने पर उसने नाराजगी जाहिर की. उसने कहा कि अब रैब के अधिकारी उससे क्यों पूछताछ करेंगे. वह इसके पहले ही काफी पूछताछ के दौर से गुजर चुका है.