कोलकाता़: कांग्रेस का गढ़ कहे जानेवाले मुर्शिदाबाद जिले में तृणमूल कांग्रेस द्वारा उनके नेताओं को तोड़ कर अपनी पार्टी में शामिल करने का सिलसिला जारी है़ शुक्रवार को मुर्शिदाबाद जिला परिषद के आठ कांग्रेसी सदस्य तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये़ उनके साथ-साथ माकपा व फॉरवर्ड ब्लॉक से भी एक-एक सदस्य तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए़.
शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस भवन में कांग्रेस, माकपा व फॉरवर्ड ब्लॉक के सदस्य को पार्टी का झंडा थमाया़ गौरतलब है कि जिला परिषद में कुल 70 सीट हैं, इनमें से तृणमूल कांग्रेस के पास सिर्फ 19 सीट थी.
शुक्रवार को कांग्रेस के आठ व माकपा और फारवर्ड ब्लॉक से एक-एक सदस्य शामिल होने पर तृणमूल कांग्रेस की संख्या बढ़ कर 29 हो गयी है़ इस मौके पर सांसद शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर कहा कि दिसंबर तक मुर्शिदाबाद से कांग्रेस का सफाया हो जायेगा और कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले इस जिले पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा होगा़