उनके खिलाफ हावड़ा के अविनाश बनर्जी लेन के रहनेवाले आशीष कुमार लाहा ने 16 दिसंबर को सर्वेपार्क थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में उन्होंने बताया था कि संतोषपुर में विवेकानंद इंस्टीट्यूट खोल कर यह गिरोह ठगी करता था. विज्ञापन देख कर यहां आये लोगों को फरजी सर्टिफिकेट दिखा कर आकर्षित करता था. उसका दावा था कि उसके संस्थान में पढ़नेवाले छात्रों को किसी भी मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिला देंगे. इसी झांसे में फंस कर हावड़ा निवासी आशीष कुमार लाहा ने अपने बेटे का दाखिला इस संस्थान में कराया था.
Advertisement
गोरखधंधा: संतोषपुर में इंस्टीट्यूट खोल कर मेडिकल का कराते थे तैयारी, मेडिकल में दाखिला के नाम पर ठगी
कोलकाता. मेडिकल की तैयारी कराने का संस्थान खोलकर मेडिल काॅलेजों में दाखिला दिलाने का दावा कर लोगों को ठगनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को लालबाजार के स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम जयंतो दास उर्फ शेखर साहा (52) और पिंटू दे (42) हैं. दोनों बिजपुर के कांचरापाड़ा के रहनेवाले […]
कोलकाता. मेडिकल की तैयारी कराने का संस्थान खोलकर मेडिल काॅलेजों में दाखिला दिलाने का दावा कर लोगों को ठगनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को लालबाजार के स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम जयंतो दास उर्फ शेखर साहा (52) और पिंटू दे (42) हैं. दोनों बिजपुर के कांचरापाड़ा के रहनेवाले हैं.
यादवपुर केपीसी मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने के लिए उन्होंने 12 लाख रुपये भी दिया था. इसके बावजूद बेटे को दाखिला नहीं मिला. अंत में इसकी शिकायत उन्होंने सर्वेपार्क थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने जांच करते हुए दोनों को दमदम से गिरफ्तार कर लिया. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि इस मामले में पहले ही पुलिस की टीम ने ऋत्विक दत्ता, चैताली दत्ता और उज्ज्वल साहा को गिरफ्तार कर चुकी है. उनके पास से 60 लाख रुपये पुलिस ने बरामद किया था, लेकिन दोनों शातिर आरोपी काफी दिनों से फरार थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement