28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार इंटर रिजल्ट घोटाला : महानगर से एक िगरफ्तार

कोलकाता. बिहार इंटर रिजल्ट घोटाला के एक आरोपी को सीआइडी ने दक्षिण 24 परगना के जिंजिरा बाजार से गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम विकास कुमार (39) है. वह पटना का रहनेवाला है. घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद से ही वह फरार था. बिहार पुलिस की सूचना पर बंगाल पुलिस की सीआइडी टीम ने मंगलवार […]

कोलकाता. बिहार इंटर रिजल्ट घोटाला के एक आरोपी को सीआइडी ने दक्षिण 24 परगना के जिंजिरा बाजार से गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम विकास कुमार (39) है. वह पटना का रहनेवाला है. घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद से ही वह फरार था. बिहार पुलिस की सूचना पर बंगाल पुलिस की सीआइडी टीम ने मंगलवार को उसे धर दबोचा. आरोपी को बिहार पुलिस बुधवार को अपने साथ ले जायेगी.
गुजरात की कंपनी से ठगी का आरोप : डीआइजी, सीआइडी (ऑपरेशन) दिलीप अदक ने बताया कि आरोपी विकास बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में क्लर्क और स्टोरकीपर का पद संभाल रहा था. प्राथमिक जांच में पता चला कि बिहार में होनेवाली परीक्षा के लिए प्रश्न और उत्तर लिखने की कॉपी अब तक गुजरात की एक कंपनी सप्लाई करती थी.

लेकिन इस बार यह टेंडर मथुरा की एक कंपनी को मिला था. लेकिन विकास ने गुजरात की कंपनी से उत्तर पुस्तिका भेजने को कहा था. उसने राशि का भुगतान करवाने का आश्वासन दिया था. इसके बाद गुजरात से 28 लॉरी में उत्तर पुस्तिका बिहार भेजी गयी. गुजरात की कंपनी ने नौ करोड़ रुपये का बिल भेजा. लेकिन कंपनी को उक्त राशि नहीं मिली. इसके बाद कंपनी ने बिहार पुलिस में नौ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद बिहार पुलिस ने इसकी जांच शुरू की थी.

जांच में बड़े रैकेट का हुआ खुलासा : बिहार पुलिस ने जब जांच शुरू की तो बड़े रैकेट का खुलासा हुआ. आरोपी विकास ने प्राथमिक बयान में कहा कि वह प्रत्येक वर्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगायी जाने वाली उत्तर पुस्तिका के साथ अपने लिए भी अतिरिक्त उत्तर शीट मंगवा लेता था. अच्छे नंबर से पास कराने के बदले छात्रों से पांच से सात लाख रुपये लेता है. इस काम में इसी उत्तर पुस्तिका का इस्तेमाल करता था. इस काम से वह प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपये कमाता था. इसी कमाई से उसने इस वर्ष कोलकाता में 80 लाख रुपये का फ्लैट भी खरीदा. घटना के खुलासे के बाद वह यूपी, राजस्थान के बाद छिपने के लिए कोलकाता आया था. यहां आने के बाद सीआइडी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सीअाइडी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को बिहार पुलिस के हवाले कर दिया गया है. आरोपी से पूछताछ कर वह आगे की जांच करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें