कोलकाता. महानगर समेत आसपास के जिलों में डेंगू से मरनेवालों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को सिलीगुड़ी में एक युवक की डेंगू से मौत हो गयी. डायरेक्टर आॅफ हेल्थ सर्विस विश्वरजंन सतपथी ने बताया कि अब तक डेंगू से 11 मौत हो चुकी है, जबकि 1422 लोग पीड़ित हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.
डेंगू के प्रकोप ने राज्य भर में कोहराम मचा रखा है. कोलकाता, हावड़ा, हुगली, सिलीगुड़ी, उत्तर 24 परगना इत्यादि जिलों में डेंगू का कहर जारी है. कहीं पर सौ, तो कहीं 300 लोग डेंगू से पीड़ित हैं.
सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में बुखार से पीड़ित मरीज भरे पड़े हैं. डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सरकारी अधिकारियों समेत सामाजिक संस्थाएं प्रयासरत हैं. स्कूलों में कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है. डेंगू का ऐसा डर बैठ गया है कि बुखार आते ही लोग अस्पताल की ओर भाग रहे हैं. दो दिनों तक बुखार नहीं जाने पर लोग डेंगू को लेकर भयभीत हो जाते हैं. सरकार की ओर से डेंगू की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं. इसके बावजूद डेंगू पीड़ितों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है.