कोलकाता: तालाब पाट कर प्रमोटिंग करने को लेकर दो आपराधी गुटों में चल रहे विवाद की वजह से रविवार रात मोटरसाइकिल से आकर कुछ अपराधियों ने दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी.
मृतकों के नाम पार्थ प्रतिमा सेन गुप्ता (50) और सुरजीत चक्रवर्ती (45) बताये गये हैं. बताया जाता है कि एक तालाब को पाट कर वहां आवासन बनाने को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. आरोप है कि माटी बबलू नाम के अपराधी ने दोनों की हत्या की है. मृत पार्थ प्रतीम और सुरजीत अपराधी के रूप में जाने जाते थे. पुलिस का कहना है कि एक साल पहले पत्रकार अरिंदम सेन गुप्ता की हत्या का पार्थ प्रतीम मुख्य आरोपी था. उसके विरुद्ध डकैती और अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं.
रविवार सुबह माटी बबलू ने अपने सहयोगियों के साथ आकर पार्थ प्रतीम के 15 साल के बेटे का अपहरण कर लिया. इसके बाद उसके फोन पर धमकियां मिलनी शुरू हो गयीं. शाम को पार्थ प्रतीम और सुरजीत को माटी बबलू ने अपने घर पर बुलाया. दोनों बेटे को छुड़ाने के लिए माटी बबलू के घर जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार अपराधी पार्थ और सुरजीत को गोली मार कर फरार हो गये. इस घटना से इलाके में तनाव है. इस संबंध में बैरकपुर के एडीसी विश्वजीत घोष ने बताया कि पुलिस माटी बबलू और उसके सहयोगियों की तलाश कर रही है. घटना के बाद से वे इलाके से फरार हैं.