पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दास्त नहीं करेंगे. पेट्रोप पंप के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि पीड़िता और उसके रिश्तेदार को हाबरा नगरपालिका के 11 नंबर वार्ड के पार्षद गौतम विश्वास के समर्थक धक्का दे रहे हैं और पार्षद बाइक पर बैठे हुए हैं.
उनके इशारे पर हमला जोरदार हो गया. उधर, पार्षद गौतम ने मारपीट की घटना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मैं मौके पर मौजूद ही था. घटना के बारे में मैंने सुना है कि इलाके के लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया. जख्मी शाश्वती घोष ने बताया कि पार्षद के साथ 20 समर्थक थे. शाश्वती की बहन के पति अनुपम साहा ने बताया कि रविवार को मैजिक गाड़ी के धक्के से गोद में बच्ची ली हुई उनकी पत्नी गिर गयी. मैजिक चालक ने अचानक एक मोटरसाइकिल के पेट्रोल पंप में घुसने के दौरान दुर्घटना रोकने के लिए ब्रेक लगाया, जिसके वजह से धक्का लगा. मोटरसाइकिल सवार से बात करने पर पार्षद के कई समर्थक वहां आ गये. उन्होंने साली के नाक पर घूसा मारा. इससे उसके नाक से खून निकलने लगा. शाश्वती को अस्पताल में भरती कराया गया है.