ऑनलाइन निवेश पर बेहतर मुनाफा का देते थे लालच
Advertisement
ऑनलाइन ठगी में चार गिरफ्तार
ऑनलाइन निवेश पर बेहतर मुनाफा का देते थे लालच कोलकाता : ऑनलाइन तरीके से चिटफंड कंपनी खोलकर ठगी का धंधा चलाने वाले एक विदेशी कंपनी के चार सदस्यों को सीआइडी की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम समीर जाना, मधुसूदन पात्र, श्वपन पात्र और अजमल खान बताये गये हैं. इसमें तीन को […]
कोलकाता : ऑनलाइन तरीके से चिटफंड कंपनी खोलकर ठगी का धंधा चलाने वाले एक विदेशी कंपनी के चार सदस्यों को सीआइडी की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम समीर जाना, मधुसूदन पात्र, श्वपन पात्र और अजमल खान बताये गये हैं. इसमें तीन को ओडिसा से दबोचा गया है. सीआइडी अधिकारियों के मुताबिक मॉस्को की एक ऑनलाइन निवेश कराने वाली कंपनी मौजूदा समय में छह देशों में ठगी का यह धंधा चला रही थी.
निवेश करने पर तुरंत 30 प्रतिशत मुनाफा देकर यह ग्राहकों को आकर्षित करती थी. इसके बाज इनके निवेश के रुपये ग्राहकों को वापस नहीं मिलते थे. इस वर्ष अप्रैल महीने में इस कंपनी ने इस राज्य में निवेश के जरिये ठगी का धंधा शुरु किया था. इस जानकारी के बाद सीआइडी की टीम ने चार अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया. मौजूदा समय में इस कंपनी ने तमलुक व राज्य के कई गांव में धंधा शुरु किया था. बड़े अधिकारियों की गिरफ्तारी की कोशिश जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement