कोलकाता: प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए होनेवाले टीइटी परीक्षा (टेट) में अनियमितता का आरोप लगाते हुए दक्षिण 24 परगना के कुलपी निवासी ममता मंडल नामक परीक्षार्थी ने कलकत्ता हाइकोर्ट में मामला दायर किया है. ममता मंडल व उनके पति प्रदीप मंडल दोनों ही स्थानीय तृणमूल नेता हैं. आरोप है कि मामले को वापस लेने के लिए पार्टी के अंदर से उन पर दबाव डाला जा रहा है.
क्या है मामला : दरअसल कुलपी पंचायत समिति की तृणमूल सदस्य ममता मंडल बीते 31 मार्च को प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए टेट परीक्षा में शामिल हुई थी. लिखित परीक्षा पास करने के बाद 14 दिसंबर को हेस्टिंग्स स्थित पीटीटीआइ कॉलेज में वह इंटरव्यू देने के लिए गयी थीं. पर, दक्षिण 24 परगना जिला प्राथमिक शिक्षा संसद की अध्यक्ष सुरंजना चक्रवर्ती ने उनके एडमिट कार्ड को कैंसिल बता कर उनका इंटरव्यू रद्द कर दिया.
कारण बताया गया कि ममता मंडल ने उच्च माध्यमिक परीक्षा में एडिशनल सब्जेक्ट को छोड़ कर अन्य विषयों में केवल 43.6 प्रतिशत नंबर ही हासिल किया है. अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के लिए टेट परीक्षा में शमिल होने के लिए जरूरी 45 प्रतिशत नंबर होने के बावजूद श्रीमती मंडल को मौखिक परीक्षा में शामिल होने के लिए अयोग्य बता दिया गया. जिला प्राथमिक शिक्षा संसद के इस फैसले को चुनौती देते हुए उन्होंने बीते सात जनवरी को कलकत्ता हाईकोर्ट में मामला दायर किया. उसके बाद से ही उन पर मामले को वापस लेने के लिए दबाव डाला जाने लगा. श्रीमती मंडल के पति प्रदीप मंडल युवा तृणमूल कांग्रेस के कुलपी ब्लॉक अध्यक्ष हैं.
प्रदीप मंडल का कहना है कि जिला प्राथमिक शिक्षा संसद की अध्यक्ष सुरंजना चक्रवर्ती ने तृणमूल विधायक योगरंजन हल्दार के साथ संपर्क कर उन्हें बताया कि वह प्रदीप मंडल व उनकी पत्नी ममता मंडल के साथ मिलना चाहती हैं.
श्री हल्दार एवं तृणमूल के जिला परिषद सदस्य निरंजन मांझी के निर्देश पर 16 जनवरी को प्रदीप मंडल बालीगंज स्थित जिला प्राथमिक शिक्षा संसद के दफ्तर पहुंचे व श्रीमती चक्रवर्ती से मुलाकात की. वहां श्री मंडल ने जिला प्राथमिक शिक्षा संसद की अध्यक्ष के साथ हुई बातचीत रिकॉर्ड कर ली. दोनों के बीच हुई बातचीत में श्रीमती चक्रवर्ती ने यह स्वीकार किया है कि उनके हाथ में कुछ भी नहीं है. मेरिट लिस्ट तैयार होने से पहले उसका तृणमूल भवन में विश्लेषण किया गया है. जैसा निर्देश मिला है, उसी अनुसार हम लोगों ने तालिका तैयार की है. श्रीमती चक्रवर्ती ने यह भी बताया कि मेरिट लिस्ट तृणमूल के नेता पहले ही देख चुके हैं. उन्होंने प्रदीप मंडल को धमकी भी दी कि अदालत में केस कर वह ठीक नहीं किया है. लिहाजा वह इस बात की शिकायत मुकुल राय, सुब्रत बक्सी, पार्थ चटर्जी व शोभन चटर्जी से करेंगी.