कोलकाता: ब्रिगेड में होनेवाली तृणमूल की 30 जनवरी की रैली को लेकर पश्चिम बंगाल तृणमूल यूथ कांग्रेस के सभापति व सांसद शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व मेंपदयात्रानिकाली गयी. उत्तर कोलकाता तृणमूल यूथ कांग्रेस के सभापति जीवन साहा के नेतृत्व में मशाल जुलूस के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता इस जुलूस में शामिल हुए.
मौके पर सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, नारी व शिशु कल्याण मंत्री डॉ. शशि पांजा, मंत्री साधन पांडे, विधायक माला साहा, पश्चिम बंगाल तृणमूल यूथ कांग्रेस के महासचिव स्वप्न बर्मन भी जुलूस में शामिल रहे. इसी के तहत रैली को सफल बनाने के लिए उत्तर कोलकाता के विभिन्न वार्डो से तृणमूल कर्मियों ने रैली निकाली. वार्ड 45 में तृणमूल युवा नेता उमाशंकर प्रसाद के नेतृत्व में रैली निकाली गयी जो श्याम बाजार में जाकर सभा में तब्दील हो गयी. रैली में रतन बानिक, राहुल सिंह, श्याम साव, मो. अनवर, मो. फेगु, उमेश यादव, राकेश मिश्र शामिल हुए, वहीं वार्ड 23 की रैली में विष्णु शर्मा, पवन शर्मा, विजन साहा, अरविंद साहा, मनीष सोनकर, गिरधारी शर्मा, पीयूष गुप्ता, संजय सोनकर शामिल हुए. वार्ड 41 में अजय सिंह के नेतृत्व में निकाली गयी रैली में श्याम लाल दुबे, राजेश जायसवाल व विजय गुप्ता शामिल हुए.
वहीं, 23 नं. वार्ड तृणमूल कांग्रेस कार्यालय से संजू बर्मन के नेतृत्व में जुलूस विभिन्न रास्तों से होते हुए श्याम बाजार में महाजुलूस में शामिल हुआ. मुन्ना पांडेय, राजेश सिंह, किशन छंगाणी, अरुण चौरसिया, दीपू सोनकर, जगन पोद्दार, आनंद साह, कल्याण साहा, सुशील डीडवानिया, मनोज शर्मा, गोपाल जोशी, नरेंद्र गोरवा, मोहन शर्मा, राजू वाजपेयी, किशोर साव, डब्बू सोनकर, उमा जायसवाल, दिनेश सोनकर, सुदीप मुखर्जी, अजीत सोनी, के लाल, मुन्ना वाजपेयी शामिल हुए.
तृणमूल नेता सुनील चौबे के नेतृत्व में शनिवार को एक जुलूस वार्ड नंबर 45 से श्याम बाजार के लिए निकाला गया. जुलूस में मुकेश चौधरी, कृष्णा खरवार, भोला राय, राकेश यादव, पीएन सिंह, पंकज मिश्र, शंकर चौधरी सहित अन्य लोग शामिल थे.
श्रीरामपुर में जनसभा
हुगली. श्रीरामपुर के आरएमएस मैदान में सभा आयोजित की गयी. मुख्य वक्ता सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल सरकार ने राज्य के विकास के लिए कई कार्य किये हैं. तृणमूल के ब्रिगेड सभा में शामिल होकर उसे सफल बनाने की अपील की. इस मौके पर विधायक ए मजूमदार, श्रीरामपुर नगरपालिका के चेयरमैन अमिय मुखर्जी, रिसड़ा के चेयरमैन शंकर प्रसाद साव, विजय सागर मिश्र मौजूद रहे.