Advertisement
स्कूलों को मदद का प्रस्ताव
पहल. अवैध पूलकार के खिलाफ परिवहन मंत्री ने लिखा पत्र परिवहन विभाग ने स्कूलों को 30 सितंबर तक का दिया समय पूलकार ऑपरेटर व अभिभावकों को लेकर परिचर्चा की सलाह कोलकाता : राज्य में चल रहे अवैध पूलकार पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग ने अब स्कूलों को सामने आने की मांग की है. […]
पहल. अवैध पूलकार के खिलाफ परिवहन मंत्री ने लिखा पत्र
परिवहन विभाग ने स्कूलों को 30 सितंबर तक का दिया समय
पूलकार ऑपरेटर व अभिभावकों को लेकर परिचर्चा की सलाह
कोलकाता : राज्य में चल रहे अवैध पूलकार पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग ने अब स्कूलों को सामने आने की मांग की है. इस संबंध में राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने सभी स्कूल प्रबंधन को पत्र लिखा है और उनसे आग्रह किया है कि वे अपने स्कूलों में ऐसे पूलकार को ही लगायें, जो परिवहन विभाग के नियमों का पालन करते हैं.
क्योंकि अवैध पूलकार की वजह से इस पर सवार होनेवाले बच्चों के जीवन को भी खतरा है. उन्होंने स्कूल प्रबंधनों से पूलकार ऑपरेटर व अभिभावकों को लेकर परिचर्चा आयोजित करने की सलाह दी है, ताकि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए दोनों सामंजस्य बना कर कार्य करें.
इस संबंध में राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य के परिवहन विभाग ने पूलकार के संबंध में कुछ नियम तैयार किये हैं और पूलकार के लिए विभाग द्वारा विशेष परमिट प्रदान किया जाता है, लेकिन महानगर के स्कूलों में ऐसे भी वाहन चल रहे हैं, जिन्हें परिवहन विभाग ने अनुमति नहीं दी है. उन्होंने स्कूल प्रबंधनों से ऐसे पूलकार का व्यवहार करने का निर्देश दिया है, जिनके पास पूलकार संबंधी लाइसेंस हों. इसके साथ ही उन्होंने अभिभावकों को सतर्क व जागरूक करने के लिए परिचर्चा आयोजित करने को कहा है.
उन्होंने अभिभावकों से कहा है कि अपने बच्चे को पूलकार के माध्यम से स्कूल भेजने से पहले इस बात की जांच जरूर कर लें कि उसे परिवहन विभाग से अनुमति मिली है या नहीं. उन्होंने 30 सितंबर तक सभी स्कूल प्रबंधकों को इस संबंध में रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement