बंडेल चर्च के निकट ऑग्जिलियम कॉन्वेंट स्कूल है. इस स्कूल में काफी दूर-दूर से बच्चे पूलकार से आते हैं. शुक्रवार को पूलकार चालक बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रहा था. पूलकार जैसे ही मानसपुर इलाके में पहुंची, उसमें आग लग गयी. चालक ने जैसे-तैसे बच्चों को पूलकार से नीचे उतारा. स्थानीय लोगों की मदद से जलती पूलकार को बुझाया गया. पूलकार को जलते देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी.
पूलकार चालक के मुताबिक तकनीकी खराबी के कारण उसमें आग लग गयी. लोगों का आरोप है कि पूलकार चालक सीट से अधिक बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचाने का काम करते हैं, गाड़ियों का फिटनेश भी सही नहीं होता है. जुगाड़ बना कर बच्चों को लाया जाता है. पूलकार में आग की खबर पूरे इलाके में फैल गयी. बच्चों के परिजनों को जैसे ही कार में आग लगने की सूचना मिली, उनके होश उड़ गये. अभिभावक जैसे-तैसे घटना स्थल तक पहुुंचे. अपने-अपने बच्चों को सही-सलामत देख उन्होंने चैन की सांस ली.