कोलकाता. राज्य सरकार ने दो बीमार सरकारी कंपनियों के कर्मचारियों को नौकरी नहीं जाने आैर उन सभी को दूसरी जगह बहाल करने का आश्वासन दिया है. बुधवार को नबान्न में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया से शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि राज्य सरकार के अधीन इस्टर्न डिस्टलरीज एंड केमिकल्स लिमिटेड लंबे […]
कोलकाता. राज्य सरकार ने दो बीमार सरकारी कंपनियों के कर्मचारियों को नौकरी नहीं जाने आैर उन सभी को दूसरी जगह बहाल करने का आश्वासन दिया है. बुधवार को नबान्न में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया से शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि राज्य सरकार के अधीन इस्टर्न डिस्टलरीज एंड केमिकल्स लिमिटेड लंबे समय से काफी खराब हालत में है. मुख्यमंत्री ने यहां काम करनेवाले सभी कर्मियों को बहाल रखने का निर्देश दिया है.
हम लोग इसका पुनर्गठन करेंगे आैर उन सब को फिर से बहाल किया जायेगा. इन कर्मचारियों में से किसी की भी नौकरी नहीं जायेगी. इस कंपनी में 81 कर्मचारी हैं. इसके साथ ही सरकार ने राज्य द्वारा संचालित डेयरी हिमूल का भी पुनर्गठन करने का फैसला लिया है. श्री चटर्जी ने बताया कि हिमूल में काम करनेवाले सभी कर्मचारियों को फिर से तैनात किया जायेगा. मंत्रिमंडल ने डॉक्टरों समेत चिकित्सा अधिकारियों के सेवानिवृत्त होने की उम्र 62 वर्ष से बढ़ा कर 65 वर्ष करने का फैसला किया गया है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी की समस्या से निबटने के लिए यह कदम उठाया गया है. इसके साथ ही कैबिनेट ने उत्तर बंगाल के कामी, दमाई एवं सारकी समुदायों के कल्याण के लिए तीन विकास बोर्डों के गठन को भी मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर चाय बागानों के विकास के लिए गठित बोर्ड के लिए मंत्रिमंडल ने 22 पदों को मंजूरी दी है.
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को अपना मोबाइल फोन हमेशा खुला रखने की हिदायत दी है. मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को यह कहा है कि उन्हें अपना मोबाइल फोन हमेशा ऑन रखना होगा आैर फोन आने पर उसे रिसिव करना होगा.