कोलकाता: अखिल भारतीय आदिवासी परिषद ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सम्मानित करने का फैसला किया है. राज्य में तृणमूल सरकार आने के बाद से पिछले ढाई वर्षो में यहां आदिवासियों के लिए राज्य सरकार ने कई विकासशील योजनाएं शुरू की हैं, इसलिए परिषद मुख्यमंत्री को इसके लिए सम्मानित करेगी.
इस संबंध में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के बिरसा तिरके ने बताया कि पहले 25 फरवरी को यह समारोह आयोजित करने का फैसला किया गया था, लेकिन अब इसे 12 फरवरी कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार ने आदिवासियों के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य किये हैं, इनमें पहला यहां पहली बार ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल का गठन किया गया और उसके बाद आदिवासियों के विकास के लिए अलग से आदिवासी विकास विभाग बनाया गया है. इनके ये दो महत्वपूर्ण फैसले आनेवाले समय राज्य के पिछड़े जिलों को विकसित करने में काफी मददगार साबित होंगे.