17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानस को एक और मौका

मानस को भेजा जायेगा चेयरमैन पद से इस्तीफा देने का अनुरोध पत्र कोलकाता : विधानसभा में पब्लिक एकाउंट्स कमेटी (पीएसी) के चेयरमैन पद को कांग्रेस विधायक मानस भुईंया द्वारा स्वीकार किये जाने के बाद राजनीतिक उठापटक अब भी जारी है. शनिवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में तय किया गया कि मानस भुईंया को […]

मानस को भेजा जायेगा चेयरमैन पद से इस्तीफा देने का अनुरोध पत्र
कोलकाता : विधानसभा में पब्लिक एकाउंट्स कमेटी (पीएसी) के चेयरमैन पद को कांग्रेस विधायक मानस भुईंया द्वारा स्वीकार किये जाने के बाद राजनीतिक उठापटक अब भी जारी है. शनिवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में तय किया गया कि मानस भुईंया को पार्टी से निलंबित नहीं, बल्कि उन्हें फिर से मौका दिया जायेगा. उन्हें सभी विधायकों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र भेजा जायेगा, जिसमें चेयरमैन पद से इस्तीफा देने का अनुरोध किया जायेगा.
शनिवार को हुई बैठक में मामले का समाधान निकाले जाने की बात थी. हालांकि मामले के जल्द सुलझने के आसार नजर नहीं आ रहे. प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व की आपत्ति के बावजूद विधानसभा में पीएसी चेयरमैन पद को मानस भुईंया ने स्वीकार कर लिया था. जबकि कांग्रेस नेतृत्व यह पद अपने गंठबंधन की पार्टी माकपा के विधायक सुजन चक्रवर्ती को देने को इच्छुक थी. संभावना जतायी जा रही थी कि विधायक दल की बैठक में श्री भुईंया को निलंबित किये जाने का फैसला लिया जा सकता है.
हालांकि पत्रकारों से मुखातिब होते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने स्पष्ट किया कि मानस भुईंया को एक और मौका दिया जा रहा है कि वह चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दें. इसके लिए सभी विधायकों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र उन्हें दिया जायेगा. इसमें कहा जायेगा कि वह तृणमूल के षडयंत्र में न फंसे और पीएसी चेयरमैन पद छोड़ दें. इसके अलावा आगे इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए 15 जुलाई को कांग्रेस की वर्धित कमेटी की बैठक होगी. श्री चौधरी ने स्पष्ट किया कि पूर्व में चेयरमैन पद के नाम के लिए मानस भुईंया के नाम पर विचार किया गया था, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने सुजन चक्रवर्ती के नाम पर मुहर लगायी. इस बाबत मानस भुईंया को जानकारी थी. वह तो एश्योरेंस कमेटी में जाने के लिए भी तैयार हो गये थे. इसके लिए गाड़ी की व्यवस्था किये जाने पर भी उनके साथ चर्चा हुई थी. लेकिन फिर सबंग में एक हत्याकांड के सिलसिले में उनके नाम पर वारंट निकला. फिर विधानसभा अध्यक्ष ने पीएसी चेयरमैन पद पर उन्हें बैठाया और उन्होंने पार्टी के निर्देश को दरकिनार करके उसे स्वीकार कर लिया.
मानस के बगावती सुर जारी
कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस की विधायक दल की बैठक में मानस भुईंया को चेयरमैन पद छोड़ने के लिए पत्र लिखे जाने का फैसला लिये जाने के बाद भी श्री भुइंया के बगावती सुर बरकरार हैं. उन्होंने कहा कि पूरे मुद्दे पर विधायक दल की बैठक में पहले ही चर्चा की जानी थी. उन्हें पद छोड़ने के लिए जो प्रस्ताव पत्र में दिया जायेगा. उसपर उनका कहना था कि यह कैसा प्रस्ताव है. यह तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी का प्रस्ताव है. उन्होंने ही सभी विधायकों से हस्ताक्षर कराये हैं. श्री भुईंया ने स्पष्ट किया है कि वह पीएसी चेयरमैन का पद नहीं छोड़ रहे.
फूंक से उड़ जायेगी कांग्रेस : फिरहाद
कोलकाता : कांग्रेस विधायक मानस भुईंया के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता व मंत्री फिरहाद हकीम ने साफ कर दिया कि तृणमूल कांग्रेस को कांग्रेस नेताओं की जरूरत नहीं है. राज्य में हमारे 211 विधायक हैं, इसलिए हमारी एक फूंक से ही कांग्रेस उड़ जायेगी.
कांग्रेस विधायकों की जरूरत तृणमूल कांग्रेस को नहीं है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने अपने दम पर सरकार का गठन किया है और अब कांग्रेस विधायकों की हमारी पार्टी में कोई जरूरत नहीं है.
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक मानस भुईंया को पीएसी का चेयरमैन बनाये जाने के बाद उनके तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें उठ रही हैं. कांग्रेस ने मानस भुईंया को पीएसी का चेेयरमैन बनाने के फैसले का विरोध किया था और कांग्रेस विधायक को पद से इस्तीफा देने को कहा था. लेकिन मानस ने पार्टी के आदेश को नजरअंदाज करते हुए पीएसी चेयरमैन का पदभार संभाल लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें