Advertisement
सॉल्टलेक में डकैती : महिलाओं के हाथपैर बांधे, फिर गहने, नकदी व कीमती सामान ले भागे
कोलकाता़ : सॉल्टलेक में शाम ढलते ही डकैतों के एक दल घर की महिलाओं को बंधक बना कर लूटपाट की. आठ डकैतों के एक गिरोह ने आधे घंटे तक घर में लूटपाट की, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. यह घटना साॅल्टलेक के सीइ ब्लाॅक के 160 नंबर फ्लैट निवासी अमरनाथ चक्रवर्ती के […]
कोलकाता़ : सॉल्टलेक में शाम ढलते ही डकैतों के एक दल घर की महिलाओं को बंधक बना कर लूटपाट की. आठ डकैतों के एक गिरोह ने आधे घंटे तक घर में लूटपाट की, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. यह घटना साॅल्टलेक के सीइ ब्लाॅक के 160 नंबर फ्लैट निवासी अमरनाथ चक्रवर्ती के घर हुई. डकैत 10 भरी सोने के आभूषण, 50 हजार रुपये समेत कई कीमती सामान अपने साथ ले गये.
घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी. विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की है. संदेह के आधार पर पुलिस आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
क्या है घटना : जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम अमरनाथ अपनी पत्नी के साथ डाॅक्टर के पास गयी थी.घर में उनकी साली व दो बेटियांं अकेली थीं. रात आठ बजे के करीब उनकी बेटी किसी काम से बाहर निकली थी. तभी डकैतों ने घर में दावा बोल दिया. हथियार दिखा कर डकैतों ने घर में मौजूद तीनों महिलाओं का पहले हाथ-पैर बांध कर उनके शरीर से सारे गहने उतार लिये. फिर आलमारी से सोने के आभूषण व नकदी लेकर फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement