इंटाली के तृणमूल विधायक स्वर्णकमल साहा डिप्टी चेयरमैन बनाये गये हैं, जबकि चौरंगी की तृणमूल विधायक नयना बंद्योपाध्याय एवं विधाननगर के तृणमूल विधायक सुजीत बोस को सीएसटीसी, सीटीसी एवं डब्लूबीएसटीसी के इस एकिकृत बोर्ड का डायरेक्टर बनाया गया है. सरकार का कहना है कि खर्च कम करने एवं विभाग को एक नयी दिशा देने के लिए यह कदम उठाया गया है.
नये नाम के साथ यह एकिकृत बोर्ड अब अपने लिए एक नया लोगो पाने के लिए प्रयास कर रहा है. पश्चिम बंगाल परिवहन निगम के लिए एक नया लोगो तैयार करने के लिए परिवहन विभाग ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से संपर्क किया है. अब देखना यह है कि पश्चिम बंगाल परिवहन निगम के लिए मुख्यमंत्री कैसा लोगो तैयार करती हैं.