21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल परिवहन निगम का लोगो बनायेंगी मुख्यमंत्री

कोलकाता. राज्य परिवहन विभाग के तीन परिवहन निगमों के एकीकृत बोर्ड को नया नाम मिला गया है. इसे अब पश्चिम बंगाल परिवहन निगम का नाम दिया गया है. गौरतलब है कि बीमार परिवहन निगमों को नयी जिंदगी देने के लिए पिछले आठ जून को कलकत्ता राज्य परिवहन निगम (सीएसटीसी), कलकत्ता ट्रामवेज कंपनी (सीटीसी) एवं पश्चिम […]

कोलकाता. राज्य परिवहन विभाग के तीन परिवहन निगमों के एकीकृत बोर्ड को नया नाम मिला गया है. इसे अब पश्चिम बंगाल परिवहन निगम का नाम दिया गया है. गौरतलब है कि बीमार परिवहन निगमों को नयी जिंदगी देने के लिए पिछले आठ जून को कलकत्ता राज्य परिवहन निगम (सीएसटीसी), कलकत्ता ट्रामवेज कंपनी (सीटीसी) एवं पश्चिम बंगाल भूतल परिवहन निगम (डब्लूबीएसटीसी) को एक कर एक एकिकृत बोर्ड तैयार किया गया था, जिसका चेयरमैन पूर्व मंत्री एवं तारकेश्वर से तृणमूल विधायक रक्षपाल सिंह को बनाया गया है.

इंटाली के तृणमूल विधायक स्वर्णकमल साहा डिप्टी चेयरमैन बनाये गये हैं, जबकि चौरंगी की तृणमूल विधायक नयना बंद्योपाध्याय एवं विधाननगर के तृणमूल विधायक सुजीत बोस को सीएसटीसी, सीटीसी एवं डब्लूबीएसटीसी के इस एकिकृत बोर्ड का डायरेक्टर बनाया गया है. सरकार का कहना है कि खर्च कम करने एवं विभाग को एक नयी दिशा देने के लिए यह कदम उठाया गया है.

नये नाम के साथ यह एकिकृत बोर्ड अब अपने लिए एक नया लोगो पाने के लिए प्रयास कर रहा है. पश्चिम बंगाल परिवहन निगम के लिए एक नया लोगो तैयार करने के लिए परिवहन विभाग ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से संपर्क किया है. अब देखना यह है कि पश्चिम बंगाल परिवहन निगम के लिए मुख्यमंत्री कैसा लोगो तैयार करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें