Advertisement
सालिसी सभा के दौरान गोलीबारी, एक की मौत
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के उस्ती थाना अंतर्गत तालपुकुर मोड़ के पास एक सालिसी सभा में गोलीबारी हुई. इस घटना में अब्दुल रहीम मंडल (50) नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पुलिस ने मुख्य आरोपी आमिर मोल्ला को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो और आरोपी सैफुद्दीन व हबीबुल मोल्ला फरार हैं. क्या थी […]
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के उस्ती थाना अंतर्गत तालपुकुर मोड़ के पास एक सालिसी सभा में गोलीबारी हुई. इस घटना में अब्दुल रहीम मंडल (50) नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पुलिस ने मुख्य आरोपी आमिर मोल्ला को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो और आरोपी सैफुद्दीन व हबीबुल मोल्ला फरार हैं.
क्या थी घटना : रविवार को तालपुकुर इलाके में नूर रहमान नामक एक व्यक्ति के गंजी के कारखाने में कुछ लोग रंगदारी मांगने पहुंचे थे, जिसमें आमिर नामक व्यक्ति भी शामिल था. इसी घटना को लेकर एक सालिसी सभा का आयोजन किया गया था. इस घटना में अब्दुल रहीम चश्मदीद गवाह थे. इसी सभा के दौरान आमिर के साथ उनकी कहासुनी हो गयी, जिसके बाद आमिर ने उन पर गोली चला दी.
स्थानीय लोग अब्दुल रहीम को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उसे कोलकाता के एमआर बांगुर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement