30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में तृणमूल का संगठन दुरुस्त करने की तैयारी

मालदा. दार्जिलिंग जिले के बाद अब मालदा में पार्टी संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने की तैयारी राज्य के सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ने शुरू कर दी है. सूत्रों ने बताया कि 21 जुलाई को तृणमूल का शहीद दिवस मनाये जाने के बाद मालदा में पार्टी के नये नेतृत्व की घोषणा की जा सकती है. मालदा जिला […]

मालदा. दार्जिलिंग जिले के बाद अब मालदा में पार्टी संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने की तैयारी राज्य के सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ने शुरू कर दी है. सूत्रों ने बताया कि 21 जुलाई को तृणमूल का शहीद दिवस मनाये जाने के बाद मालदा में पार्टी के नये नेतृत्व की घोषणा की जा सकती है.

मालदा जिला अध्यक्ष और युवा अध्यक्ष पदों पर बदलाव की संभावना है. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जिले में एक कमेटी की जगह लोकसभा सीटों को आधारित कर दो कमेटियां (उत्तर मालदा और दक्षिण मालदा) बनाने के बारे में सोच रहा है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि जिला अध्यक्ष के लिए गनी चौधरी के करीबी व्यवसायी रहे मानस चौधरी का नाम सबसे आगे चल रहा है. वहीं युवा तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के लिए तृणमूल छात्र परिषद के वर्तमान जिला अध्यक्ष प्रसेनजीत दास का नाम सामने आ रहा है.

तृणमूल के एक प्रभावशाली मंत्री के निजी सहायक ने बताया कि मानस चौधरी को संभवत: दक्षिण मालदा लोकसभा सीट इलाके में पार्टी की जिम्मेदारी दी जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि अभी बैठक के सिलसिले में मानस बाबू और प्रसेनजीत दास कोलकाता में हैं. उन्होंने बताया कि जिले में गंठबंधन के तीन विधायकों को तृणमूल में लाने की जोरदार तैयारी चल रही है. इस सिलसिले में उन तीनों से बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है.

नयी जिम्मेदारी की संभावना के बारे में मानस चौधरी से पूछे जाने पर उन्होंने सीधे-सीधे कुछ कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मैंने एक जमाने में बरकत गनी खान चौधरी के साथ राजनीति की है. उन्होंने राज्य को सीपीएम से मुक्त करने का जो सपना था, उसे सिर्फ तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ही पूरा कर सकती हैं. गनी खान साहब की मृत्यु के बाद से मैं ममता बनर्जी के सैनिक की तरह हूं. वह जो जिम्मेदारी देंगी, उसे सर-माथे पर रखूंगा. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस में रहने के दौरान मानस चौधरी टाउन कांग्रेस के चेयरमैन थे. इससे पहले 70 के दशक में वह युवा कांग्रेस के जिला सचिव भी थे. तृणमूल में शामिल होने के बाद उन्हें जिला तृणमूल सेवा दल के चेयरमैन की जिम्मेदारी दी गयी. वह प्रदेश तृणमूल सेवा दल में भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. वहीं प्रसेनजीत दास ने कहा कि मुझे इस विषय में कुछ नहीं कहना है. मैं पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देती है, उसका मैं पालन करता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें