संस्था के प्रतिनिधियों ने उनसे राज्य में चल रही ओवरलोडिंग समस्या को समाप्त करने के विषय पर बातचीत की. संस्था के चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने परिवहन मंत्री से सभी समस्याओं का शीघ्र एवं तीव्र निबटारा करने के लिए विभाग द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर चालू करने का भी आवेदन किया. बैठक के बाद परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने आश्वस्त किया कि ओवरलोडिंग को पूर्ण रूप से बंद किया जायेगा. इसके लिए सभी कठोर से कठोर कदम उठाये जायेंगे.
सभी आवश्यक व्यवस्था की जायेगी. परिवहन विभाग में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है. इस मौके पर उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार यादव, सांस्कृतिक सचिव ज़ाहिद हुसैन, संजीव कुमार यादव, बनवारी यादव, सारा बांग्ला उत्पाद परिवहन परिचालक संगठन से बादल गोराई व विनोद साव सहित अन्य उपस्थित थे.