28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आेवरलोडिंग के खिलाफ होगी कार्रवाई : मंत्री

कोलकाता:राज्य में ज्यादा कमाने की होड़ में ट्रक मालिक ओवरलोडिंग कर प्रशासन को नजर अंदाज कर रहे हैं. राज्य सरकार अब ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रही है. यह जानकारी राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने दी. पद संभालने के लगभग एक महीने बाद परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने कसबा स्थित परिवहन […]

कोलकाता:राज्य में ज्यादा कमाने की होड़ में ट्रक मालिक ओवरलोडिंग कर प्रशासन को नजर अंदाज कर रहे हैं. राज्य सरकार अब ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रही है. यह जानकारी राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने दी. पद संभालने के लगभग एक महीने बाद परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने कसबा स्थित परिवहन कार्यालय का दौरा किया. इस मौके पर सदा सर्वोदय संस्था के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनका स्वागत किया.

संस्था के प्रतिनिधियों ने उनसे राज्य में चल रही ओवरलोडिंग समस्या को समाप्त करने के विषय पर बातचीत की. संस्था के चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने परिवहन मंत्री से सभी समस्याओं का शीघ्र एवं तीव्र निबटारा करने के लिए विभाग द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर चालू करने का भी आवेदन किया. बैठक के बाद परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने आश्वस्त किया कि ओवरलोडिंग को पूर्ण रूप से बंद किया जायेगा. इसके लिए सभी कठोर से कठोर कदम उठाये जायेंगे.

सभी आवश्यक व्यवस्था की जायेगी. परिवहन विभाग में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है. इस मौके पर उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार यादव, सांस्कृतिक सचिव ज़ाहिद हुसैन, संजीव कुमार यादव, बनवारी यादव, सारा बांग्ला उत्पाद परिवहन परिचालक संगठन से बादल गोराई व विनोद साव सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें