Advertisement
चार जगहों पर लगी आग
कोलकाता. महानगर में सोमवार को चार जगहों पर आग लग गयी. आग से काफी नुकसान पहुंचा है. दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझायी. रेस्तरां में लगी आग में मालिक झुलसा : गरियाहाट इलाके के एक रेस्तरां में सुबह 11 बजे के करीब आग लगी थी. यहां आग में रेस्तरां के मालिक राजेश चौरसिया […]
कोलकाता. महानगर में सोमवार को चार जगहों पर आग लग गयी. आग से काफी नुकसान पहुंचा है. दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझायी.
रेस्तरां में लगी आग में मालिक झुलसा : गरियाहाट इलाके के एक रेस्तरां में सुबह 11 बजे के करीब आग लगी थी. यहां आग में रेस्तरां के मालिक राजेश चौरसिया (46) का हाथ बुरी तरह से झुलस गया. रेस्तरां के अंदर से काफी तेज धुआं निकलते देख दमकल विभाग को सूचित किया गया था. दमकल विभाग के कर्मचारी तीन इंजनों के साथ मौके पर पहुंचे. डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझायी जा सकी. काफी नुकसान पहुंचा है.
जिंदल टावर में कार सर्विस सेंटर में लगी आग : बेनियापुकुर इलाके के जिंदल टावर में दोपहर दो बजे के करीब आग लगी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, यहां एक पांच मंजिली इमारत है, जहां कार सर्विस सेंटर है. लोगों ने बताया कि दोपहर दो बजे के करीब पांच मंजिली इमारत के दूसरे तल्ले में एक कार में अचानक आग लगने से धुआं फैलने लगा. कुछ ही देर में आग फैलते हुए दूसरी कार को भी अपनी चपेट में ले ली. खबर पाकर दमकल विभाग के कर्मचारी चार इंजनों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. बेनियापुकुर थाने के अलावा कोलकाता पुलिस के आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारी भी पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचे दमकल मंत्री व मेयर शोभन चटर्जी ने कहा कि इमारत में अग्निशमन की कोई व्यवस्था नहीं थी. निगम की जानकारी के बिना इस इमारत में काॅमर्शियल काम हो रहा था. इसके कारण निगम की तरफ से कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं.
पुलिस अस्पताल के गोदाम में आग से दहशत : भवानीपुर इलाके में स्थित कोलकाता पुलिस अस्पताल में सोमवार दोपहर को अाग लगने से वहां ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी कुछ समय के लिए दहशत में आ गये. आग पुलिस अस्पताल के गोदाम में लगी थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अस्पताल के अंदर एक गोदाम से धुआं निकलता देख दमकल विभाग को सूचित किया गया. चार इंजनों के साथ दमकल कर्मी वहां पहुंच कर आग पर काबू पाया. आग में गोदाम के एक हिस्से को नुकसान पहुंचा है.
बाइपास में एक रेस्तरां के किचन में लगी आग : आग लगने की चौथी घटना इएम बाइपास में स्थित एक रेस्तरां में सोमवार शाम चार बजे घटी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रगति मैदान थाना इलाके में एक रेस्तरां के किचन से धुआं निकलता देख वहां के कर्मचारी दहशत में आ गये. दमकल विभाग को खबर देने पर एक इंजन को वहां भेजा गया. दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. इस आग में किसी व्यक्ति को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन रेस्तरां का किचन पूरी तरह से नष्ट हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement