इलाज के बाद शरीरिक तौर पर ठीक होने के बाद वह मानसिक तौर पर टूट गयी. वह गुरुवार को फिर बीमार हो गयी. उसे बारासात असताल ले जाया गया, जहां उसने घटना के बारे में अपने घर के लोगों को बताया. गुरुवार रात घटना की शिकायत हाबरा थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस ने शिकायत मिलने पर दो किशोरों को गिरफ्तार किया, जबकि मामले में शामिल तीन अन्य फरार हैं. दोनों आरोपियों को शुक्रवार को जुबेनाइल कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया है.
बताया जाता है कि उक्त छात्रा बचपन से ही अपने काका और काकी के साथ रह रही थी. जमाई षष्टी के मौके पर उसके काका पत्नी के साथ ससुराल गये थे. पीड़िता घटना के दिन घर में अकेली थी, तभी पड़ोस में रहनेवाला एक किशोर उसे एक निर्जन बगीचे में जबरदस्ती उठाकर ले गया. आरोप है कि वहां उसने अपने चार अन्य साथियों सहित उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. उन्होंने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया.