Advertisement
स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त चालक की मौत
कोलकाता. करया थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक स्कूल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें बस चालक विश्वनाथ सामंत (30) की मौत हो गयी, जबकि 11 बच्चे घायल हो गये. खलासी सानू सिंह समेत एक अन्य युवक को भी गंभीर चोट लगी है. यह हादसा परमा फ्लाइओवर ब्रिज के नीचे हिंदू कब्रिस्तान के पास सुबह के […]
कोलकाता. करया थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक स्कूल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें बस चालक विश्वनाथ सामंत (30) की मौत हो गयी, जबकि 11 बच्चे घायल हो गये. खलासी सानू सिंह समेत एक अन्य युवक को भी गंभीर चोट लगी है. यह हादसा परमा फ्लाइओवर ब्रिज के नीचे हिंदू कब्रिस्तान के पास सुबह के सात बजे हुआ.
पार्क सर्कस के मिडलटन स्ट्रीट स्थित लॉरेंटो कॉन्वेंट स्कूल की एक बस इएमबाइपास से 31 बच्चों को लेकर आ रही थी. करया थाना क्षेत्र स्थित परमा फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे हिंदू कब्रिस्तान के पास बस दुर्घटना की शिकार हो गयी. घटनास्थल पर ही चालक की मौत हो गयी, जबकि बस में सवार 31 बच्चों में से 11 घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को स्कूल भेजा गया. वहां से उन्हें अभिभावकों को सौंप दिया गया.
कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि प्राथमिक जांच में दुर्घटना की वजह बस का ब्रेक फेल होना माना जा रहा है. बस को करया थाना की पुलिस ने जब्त कर लिया है. हादसे के कारण कुछ देर तक वहां यातायात बाधित रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement