इसके अलावा आसपास के इलाके में पुलिस ने अपने मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक जांच में उन्हें पता चला है कि सभी लुटेरे नकदी रुपये व जेवरात लेकर झारखंड के किसी गुप्त ठिकाने में जाकर छिपे हैं. इसलिए झारखंड पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है. जल्द पुलिस बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. ज्ञात हो कि बड़ाबाजार इलाके के स्ट्रैंड रोड में एक तीन मंजिली मकान के पहले तल्ले में शंभु ट्रेडर्स के दफ्तर में तीन से चार बदमाशों ने रिवॉल्वर दिखाकर वहां से कुल आठ लाख रुपये व जेवरात लूट लिये. खाद्य तेल व्यापारी व दफ्तर के मालिक प्रकाश अग्रवाल ने इसकी शिकायत जोड़ाबागान थाने में दर्ज करायी थी.
Advertisement
फोन कॉल लिस्ट से सुराग की उम्मीद
कोलकाता: बड़ाबाजार इलाके के स्ट्रैंड रोड में दिनदहाड़े एक खाद्य तेल व्यापारी को उसके दफ्तर में रिवॉल्वर दिखाकर बदमाशों द्वारा आठ लाख रुपये लूटने के मामले में पुलिस लगातार वहां के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि कार्यालय के स्टॉफ की सहायता के बिना वे इस दफ्तर में दाखिल नहीं […]
कोलकाता: बड़ाबाजार इलाके के स्ट्रैंड रोड में दिनदहाड़े एक खाद्य तेल व्यापारी को उसके दफ्तर में रिवॉल्वर दिखाकर बदमाशों द्वारा आठ लाख रुपये लूटने के मामले में पुलिस लगातार वहां के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि कार्यालय के स्टॉफ की सहायता के बिना वे इस दफ्तर में दाखिल नहीं हो सकते थे.
लिहाजा इस दफ्तर के अंदर होनेवाली गतिविधियों की जानकारी उन्हें किसने दी. दफ्तर में इतने नकद रुपये मौजूद हैं, यह जानकारी लुटेरों तक कैसे पहुंची. इसका भी पता लगाने की कोशिश हो रही है. जो कर्मचारी वहां काम करते हैं या जो लोग वहां की गतिविधि के बारे में जानकारी रखते हैं, उनसे पूछताछ के बाद उनके फोन कॉल रिकॉर्ड की भी जांच हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement