व्यवसायी भूपेंद्र ने बताया कि शनिवार रात 9.45 मिनट पर वह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. इस दौरान दीनबंधु कॉलेज के पास बबलू ने उन्हें घेर लिया व दो फायरिंग कर दी. हालांकि गोली उन्हें नहीं लगी. वह किसी तरह जान बचा कर वहां से भाग निकले. आरोप है कि बबलू उनके घर भी गया व उनकी पत्नी पिंकी वर्मा को भी जान से मार डालने की धमकी दी. व्यवसायी ने बताया कि उनका किसी से कोई रंजिश नहीं है. उन पर हमला क्यों किया गया, यह उनके समझ में नहीं आ रहा है.
व्यवसायी ने आरोप लगाया कि संतोष सिंह के कहने पर बबलू ने उन पर गोली चलायी है. हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर संतोष ने बताया कि मुझ पर लगाये गये आरोप गलत हैं. मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है. मैं इलाके में व्यवसाय नहीं कर सकूं, इसलिए मुझे बदनाम किया जा रहा है.