27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीघा में हिल्सा की बहार

हल्दिया : भले ही औपचारिक रूप से बारिश का सीजन चल रहा हो लेकिन दक्षिण बंगाल में बारिश अभी तक कोई खास शुरू नहीं हुई है. हिल्सा मछली के लिए दीघा, कोलाघाट और डायमंड हार्बर पर निर्भर रहना पड़ता है. थोड़ी बहुत बारिश में ही दीघा में हिल्सा मछली बहुतायत में देखी जा रही है. […]

हल्दिया : भले ही औपचारिक रूप से बारिश का सीजन चल रहा हो लेकिन दक्षिण बंगाल में बारिश अभी तक कोई खास शुरू नहीं हुई है. हिल्सा मछली के लिए दीघा, कोलाघाट और डायमंड हार्बर पर निर्भर रहना पड़ता है. थोड़ी बहुत बारिश में ही दीघा में हिल्सा मछली बहुतायत में देखी जा रही है. दो दिनों में करीब 15 टन हिल्सा मछली मछुआरों के जाल में फंसी हैं.
शनिवार को दीघा के मोहना में एक-डेढ़ किलो वजन की हिल्सा मछली 1000 से 1200 रुपये में बिकी है. मछुआरों के मुताबिक दो वर्ष पहले भी ऐसी स्थिति नहीं थी. सीजन के बीच में भी ऐसा नहीं होता था. सीजन की शुरुआत में ही जिस तरह हिल्सा मछली फंसी है, आशा है कि बारिश होने पर और हिल्सा मछली आयेगी. दीघा के लॉन्च मालिक गिरीश राउत ने बताया कि हल्की बारिश और हवा हिल्सा के लिए आदर्श है.
अभी तक ऐसा मौसम दीघा में कभी नहीं देखा गया है. बावजूद इलके बड़ी मात्रा में हिल्सा फंसी है. दीघा-फिशरमैन एंड फिश ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव श्यामसुंदर दास ने बताया कि इस बार हिल्सा मछली ज्यादा फंसी हैं. पिछले वर्ष समूचे सीजन में 1500 टन हिल्सा फंसी थीं. इससे हिल्सा मछली की कीमत कम होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें