उन्होंने कहा कि उद्योग जगत में आर्थिक समृद्धि, सेवा और कृषि क्षेत्र में तेजी से विकास के लक्ष्य का दायित्व राज्य सरकार पूरा करेगी. जनता ने अच्छी सरकार और लगातार विकास के पक्ष में राय दी है. उद्देश्यप्रेरित कुत्सा एवं प्रतिहिंसा को पूरी तरह से खारिज कर दिया. तृणमूल सरकार पहले पांच वर्ष के दौरान अामलोगों के हित में शुरू की गयी परियोजनाओं और योजनाओं को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव और शांति की दिशा में उदाहरण स्थापित किया है.
Advertisement
अभिभाषण: राज्यपाल ने बताया राज्य सरकार का लक्ष्य, कहा ‘बांग्ला होबे विश्व सेरा’
कोलकाता : यह बहुत संतोषजनक है कि 16 वां विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. आमलोगों ने मां, माटी, मानुष सरकार के समर्थन में मतदान किया. गत पांच वर्षों में विकासमूलक कार्य को जारी रखते हुए फिर से उनकी सरकार बनी. राज्य सरकार का उद्देश्य ‘बांग्ला होबे विश्व सेरा’ है. ये बातें राज्यपाल केशरीनाथ […]
कोलकाता : यह बहुत संतोषजनक है कि 16 वां विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. आमलोगों ने मां, माटी, मानुष सरकार के समर्थन में मतदान किया. गत पांच वर्षों में विकासमूलक कार्य को जारी रखते हुए फिर से उनकी सरकार बनी. राज्य सरकार का उद्देश्य ‘बांग्ला होबे विश्व सेरा’ है. ये बातें राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने कहीं. वह शुक्रवार को विधानसभा में अभिभाषण दे रहे थे.
राजस्व उगाही हुई दोगुनी : राज्यपाल ने कहा कि गत चार वर्ष में राजस्व उगाही दोगुनी हो गयी है. ‘पर कैपिटा’ विकास दर राष्ट्रीय औसत की तुलना में दुगना हुआ है. राज्य के पूंजी खर्च में सात फीसद की दर से विकास हुअा है. यह 2,225 करोड़ से बढ़ कर 15,946 करोड़ हो गया है. साथ ही राज्य के कृषि व ग्रामीण विकास के खर्च में पांच गुणा वृद्धि हुई है. राज्य सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, महिला व बाल विकास, इ-गवर्नेंस, कृषि, अल्पसंख्यक विकास में संतोषजनक काम किया है.
युवाओं के सपने पूरा करेगी सरकार : राज्यपाल ने कहा कि तृणमूल सरकार ने अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला, बच्चे समेत समाज के सभी वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए काम करेगी. युवा पीढ़ी के सपने और उम्मीदें पूरा करेगी.
कृषि व उद्योग पर विशेष जोर : राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार कृषि और उद्योग का महत्व जानती है. दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं. सरकार इन क्षेत्रों में रोजगार सृजन के साथ विकास को प्राथमिकता देगी.
राज्य की सामाजिक-आर्थिक स्थिति बदलेगी : राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य की सामाजिक-आर्थिक स्थिति किसी भी कीमत पर बदलेगी. राज्य सरकार का यह प्रयास रहेगा कि प्रदेश की उपलब्धियां विश्वस्तरीय हो.
13 मिनट में पूरा किया अभिभाषण : राज्यपाल ने अपना अभिभाषण लगभग 13 मिनट में पूरा किया. अपराह्न 3.03 बजे अभिभाषण शुरू हुआ और अपराह्न 3.16 बजे खत्म हुआ. अभिभाषण मात्र आठ पृष्ठों का था.
राज्यपाल के भाषण ने जनता को किया निराश : सुजन
विधानसभा में माकपा के विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी द्वारा दिये गये भाषण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्यपाल के भाषण ने राज्य की जनता को निराश किया है. क्योंकि सरकार गठन के बाद राज्यपाल के भाषण में राज्य सरकार की भावी योजनाओं की जानकारी रहती है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने पिछले पांच वर्षों में क्या किया, अभी वर्तमान स्थिति क्या है और भविष्य की योजनाएं क्या होंगी. आश्चर्य की बात है कि राज्यपाल के भाषण में ऐसा कुछ नहीं था. यहां तक कि राज्य की समस्याओं का भी उल्लेख नहीं था. राज्य में महंगाई से आम जनता की कमर टूट रही है. कानून-व्यवस्था की भी लचर अवस्था है. वाम मोरचा कार्यकाल के दौरान आलू की कीमत पांच-छह रुपये थी, जो अब 26 रुपये प्रति किलो हो गयी है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वह विधानसभा में बहस की मांग करेंगे और अपनी बातों को सदन के समक्ष रखेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement