27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध कब्जा हटाने गयी पुलिस से भिड़े लोग

हुगली: उत्तरपाड़ा थाना क्षेत्र के कोन्नगर स्थित कनाईनगर इलाके में स्थित सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने गयी पुलिस से लोग भिड़ गये. दोनों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. सूचना पाकर श्रीरामपुर उत्तरपाड़ा ब्लॉक के उपाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. उत्तेजित लोगों को समझाकर शांत कराया. पुलिस के अनुसार कनाईनगर में कई एकड़ सरकारी जमीन खाली […]

हुगली: उत्तरपाड़ा थाना क्षेत्र के कोन्नगर स्थित कनाईनगर इलाके में स्थित सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने गयी पुलिस से लोग भिड़ गये. दोनों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. सूचना पाकर श्रीरामपुर उत्तरपाड़ा ब्लॉक के उपाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. उत्तेजित लोगों को समझाकर शांत कराया.
पुलिस के अनुसार कनाईनगर में कई एकड़ सरकारी जमीन खाली पड़ी है. विधानसभा चुनाव से पहले जुगल नंदी नामक एक नेता ने स्थानीय लोगों को जमीन पर कब्जा करा दिया.

उसने पार्टी को वोट देनेवाले को जमीन देने का वादा किया था. चुनाव बाद दर्जनों लोगों ने जमीन का अतिक्रमण कर लिया. वहां मकान बनाने लगे. कई मकान तैयार भी हो गये हैं. पुलिस ने एक दो बार काम रुकवाया, लेकिन अतिक्रमणकारी नहीं माने. गुरुवार को वहां पहुंची पुलिस ने लोगों ने निर्माण कार्य बंद करने को कहा. यह सुनकर लोग गुस्सा गये और पुलिस से उलझ पड़े. पुलिस-अतिक्रमणकारियों में काफी देर तक बहस हुई. पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें खदेड़ा.

इस बीच तृणमूल,श्रीरामपुर उत्तरपाड़ा ब्लॉक के उपाध्यक्ष अच्छेलाल यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाकर शांत कराया. कहा कि जिस प्रकार लोगों को गुमराह किया गया है उसकी जांच होगी. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. किसी भी हाल में सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं होगा. लोगों को भरोसा दिया कि निर्माण कार्य पर हुए खर्च की भरपाई के लिए बातचीत की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें