27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे के गले पर छुरा रख कर डकैती की

हल्दिया. छह महीने के बच्चे के गले पर छुरा रख कर नगदी व गहनों की डकैती की वारदात पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक के बल्लुक पांचबेड़िया गांव में हुई. रविवार रात को तमलुक के एक व्यवसायी के घर पर हुई इस डकैती के सिलसिले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पांचबेड़िया गांव के […]

हल्दिया. छह महीने के बच्चे के गले पर छुरा रख कर नगदी व गहनों की डकैती की वारदात पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक के बल्लुक पांचबेड़िया गांव में हुई. रविवार रात को तमलुक के एक व्यवसायी के घर पर हुई इस डकैती के सिलसिले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पांचबेड़िया गांव के भक्तिपद माइती पान व नारियल तथा सब्जी के थोक व्यवसायी हैं. रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे 10-15 डकैतों के दल ने उनके घर पर धावा बोला. घर का ग्रिल काट कर और लकड़ी का दरवाजा तोड़ कर डकैत भीतर घुसे. तब डकैतों के कुछ साथी घर के बाहर पहरा भी दे रहे थे.

डकैतों ने भक्तिपद माइती को रस्सी से बांध दिया और घर के सभी सदस्यों को नींद से जगा कर सभी के हाथ पीछे कर उन्हें भी बांध दिया. करीब डेढ़ घंटे तक चली डकैती के बाद डकैतों ने अपने कपड़े भी बदले. डकैतों के अत्याचार से नन्हा बच्चा भी नहीं बचा. डकैतो ने उस बच्चे के गले पर छुरा रख कर गहने और पैसों का पता पूछा था. अधिकतर डकैत लुंगी पहने थे और उनके चेहरे काले कपड़े से ढंके थे.

डकैतों की बातचीत से लग रहा था कि वह घर तथा घर के सदस्यों के संबंध में जानते थे. भक्तिपद के मुताबिक, डकैतों ने करीब दो लाख रुपये नगदी और लाखों रुपये के गहने लूट लिये. डकैतों के चले जाने पर उनकी चीख सुन कर पड़ोसी पहुंचे और उन्हें आजाद कराया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस अधीक्षक आलोक राजौरिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि डकैतों में परिवार का कोई परिचित भी हो सकता है. इलाके में पहले ऐसी कोई घटना नहीं घटी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें