27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दपूरे में कल ट्रेन परिसेवा रहेगी प्रभावित

कोलकाता: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के टाटा-चक्रधरपुर सेक्शन के आदित्यपुर व गम्हारिया स्टेशनों के बीच 15 जून दोपहर 12 बजे से रात सात बजे तक ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लॉक की वजह से उक्त अवधि में ट्रेन परिसेवा नियंत्रित की जायेगी. 15 जून को 13512/13511 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस, 68055 आसनसोल टाटानगर मेमू, 68014 टाटानगर खड़गपुर […]

कोलकाता: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के टाटा-चक्रधरपुर सेक्शन के आदित्यपुर व गम्हारिया स्टेशनों के बीच 15 जून दोपहर 12 बजे से रात सात बजे तक ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लॉक की वजह से उक्त अवधि में ट्रेन परिसेवा नियंत्रित की जायेगी. 15 जून को 13512/13511 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस, 68055 आसनसोल टाटानगर मेमू, 68014 टाटानगर खड़गपुर मेमू एवं 78033/78034 टाटानगर गुआ टाटानगर डेमू रद रहेगी.

इस दिन 12021 हावड़ा बरबिल जनशताब्दी एक्सप्रेस टाटानगर तक ही जायेगी. वापसी में बतौर 12022 बरबिल हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के तौर पर चलेगी. 13301 धनबाद-टाटानगर सुवर्णरेखा एक्सप्रेस को कांद्रा में ही रोक दिया जायेगा और यह बतौर 13302 टाटानगर धनबाद सुवर्णरेखा एक्सप्रेस कांद्रा से खुलेगी. 58662 हटिया टाटानगर पैसेंजर गम्हारिया तक ही जायेगी और यह बतौर 58661 टाटानगर हटिया पैसेंजर गम्हारिया से खुलेगी. 15 जून को 18101 टाटानगर जम्मू तवी एक्सप्रेस टाटानगर से दोपहर 2.50 बजे के स्थान पर रात 7.05 बजे खुलेगी. 18109 राउरकेला मूरी जम्मू तवी लिंक एक्सप्रेस राउरकेला से सुबह 11.35 बजे के स्थान पर दोपहर 3.35 बजे खुलेगी. 18189 टाटानगर राउरकेला अलप्पाुझा लिंक एक्सप्रेस टाटानगर से दोपहर 3.30 बजे के स्थान पर रात 7.15 बजे खुलेगी. 13351 धनबाद अलप्पुझा एक्सप्रेस धनबाद से सुबह 10.50 बजे के स्थान पर दोपहर 2.20 बजे खुलेगी.

12860 हावड़ा मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस हावड़ा से दोपहर 1.50 बजे के स्थान पर दोपहर 3.50 बजे खुलेगी. 12768 सांतरागाछी हजूर साहिब नानदेद एक्सप्रेस सांतरागाछी से दोपहर 2.50 बजे के स्थान पर शाम 4.05 बजे खुलेगी. 18184 दानापुर टाटानगर एक्सप्रेस दानापुर से सुबह छह बजे के स्थान पर सुबह नौ बजे खुलेगी. 58023 टाटानगर बरकाकाना पैसेंजर टाटानगर से दोपहर तीन बजे के स्थान पर रात 7.10 बजे खुलेगी. 58113 टाटानगर बिलासपुर पैसेंजर टाटानगर से शाम 5.45 के स्थान पर टाटानगर से रात 7.30 बजे खुलेगी. 58103 टाटानगर बरबिल पैसेंजर टाटानगर से शाम पांच बजे के स्थान पर रात 7.15 बजे खुलेगी. 68009 टाटानगर चक्रधरपुर मेमू पैसेंजर टाटानगर से शाम 6.45 बजे के स्थान पर रात 7.45 बजे रवाना होगी.

इसके अलावा 12261 मुंबई हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस जो मुंबई से 14 जून को रवाना होगी उसे सिनी-कांद्रा-चंडिल-आद्रा-मेदिनीपुर-खड़गपुर रूट से मोड़ दिया जायेगा. कांद्रा में दो मिनट का स्टॉपेज होगा. 12872 तितलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस जो तितलागढ़ से 15 जून को रवाना होगी उसे सिनी-कांद्रा-चंदिल-आद्रा-मेिदनीपुर-खड़गपुर रूट से ले जाया जायेगा. 15 को 22858 आनंद विहार-सांतरागाछी एक्सप्रेस वाया गोमो-रुकनी-आद्रा-खड़गपुर रूट से चलेगी. आसनसोल से खड़गपुर तक वाया आद्रा-मेेदिनीपुर एक पैसेंजर स्पेशल चलाया जायेगा, जो सुबह 8.05 बजे खुलेगी. यह जानकारी दपूरे द्वारा सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें