Advertisement
कमाई की खुशी तो घर छोड़ने का गम भी
15 जून से शुरू हो रहा मछली पकड़ने का सीजन तैयारियों में जुटे हुए हैं मछुआरे हल्दिया. दो महीने की छुट्टियां खत्म होने वाली हैं. मछुआरों के परिवार में खुशियों के साथ विषाद की भी छाया है. पांच दिन बाद करीब 10 महीने के लिए उन्हें घर से विदा होना पड़ेगा. 15 जून से मछली […]
15 जून से शुरू हो रहा मछली पकड़ने का सीजन
तैयारियों में जुटे हुए हैं मछुआरे
हल्दिया. दो महीने की छुट्टियां खत्म होने वाली हैं. मछुआरों के परिवार में खुशियों के साथ विषाद की भी छाया है. पांच दिन बाद करीब 10 महीने के लिए उन्हें घर से विदा होना पड़ेगा. 15 जून से मछली पकड़ने का सीजन शुरू होने वाला है. करीब 10 महीनों तक समुद्र ही मछुआरों का घर होगा.
दीघा, शंकरपुर, पेटुआ, जूनपुट समेत राज्य के प्रत्येक तटीय इलाके में लॉन्च, ट्रेलर समेटने, सजाने का काम शुरू हो गया है. मछलियां पकड़ने के जाल की मरम्मत, बरफ पैकिंग, लॉन्च-ट्रेलर को रंगने का काम चल रहा है. मत्स्य संरक्षण के तहत 15 अप्रैल से 14 जून तक मछलियां पकड़ने पर पाबंदी है. कुछ वर्ष से राज्य सरकार द्वारा यह कार्यसूची अपनायी जा रही है.
सरकार के प्रयास से ही मछुआरें दो महीने की छुट्टी पर घर में रह रहे हैं. छुट्टी खत्म होने पर अब केवल पांच दिन ही बचे हैं. पूर्व मेदिनीपुर के करीब ढाई हजार लॉन्च-ट्रेलर में करीब 30 हजार मछुआरे काम करते हैं. इनके साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से लाखों लोग जुड़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement