गौरतलब है कि पिछले दिनों आसनसोल-सैंथिया सेक्शन के कुनुरी व सैंथिया स्टेशन के बीच अपने अंतिम मानवरहित लेवल क्राॅसिंग (गेट नंबर 16) को हटाने के साथ ही पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल को भारतीय रेलवे का पहला मानवरहित लेवल क्राॅसिंगवाला मंडल बनने का गौरव प्राप्त हुआ था.
पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल में बड़े ही तेजी से चरणबद्ध तरीके से मानवरहित लेवल क्रासिंग गेट को हटा दिया गया. आसनसोल मंडल में वर्ष 2011-12 में 78, 2012-13 में 72, 2013-14 में 32, 2014-15 में पांच और वर्ष 2015-16 के दौरान एक मानवरहित लेवल क्राॅसिंग हटाया गया था. गौरतलब है कि रेल बजट के दौरान भी रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने भारतीय रेलवे के सभी मानवरहित लेवल क्राॅसिंग को हटाने पर जोर दिया था.