कोलकाता: घर में घुस कर भाई को गोली मार कर अपराधियों ने मोटरसाइकिल से एक किशोरी का अपहरण कर लिया. यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के गाईघाटा थाना के मोडलडांगा ग्राम पंचायत इलाके की है. गोली से घायल भाई को बारासात जिला अस्पताल से आरजी कर अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है. इस घटना को लेकर गुरुवार रात तनाव फैल गया.
गाईघाटा थाना की पुलिस ने अपहृत किशोरी झूमा मंडल (परिवर्तित नाम) और आरोपियों की तलाश कर रही है. मोडलडांगा गांव की जमीर मंडल की बड़ी बेटी झूमा मंडल (16) गाईघाटा तरंगगाछी हाई स्कूल के नौवीं की छात्र है.
पुलिस ने बताया कि वह रविवार रात साढ़े आठ बजे अपने घर में पढ़ रही थी, तभी चार युवक मोटरसाइकिल से वहां पहुंच गये. उन्होंने झूमा के सिर पर रिवाल्वर रख कर उसे मोटरसाइकिल से उठा कर ले जाने का प्रयास किया, तभी झूमा का छोटा भाई हबीबुर मंडल (12) एक अपराधी को पकड़ कर रोकने का प्रयास किया. इस पर अपराधियों ने उसके पैर में गोली मार दी. उसका इलाज चल रहा है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. हबीबुर गाईघाटा के तरंगगाछी हाई स्कूल के छठवीं का छात्र है.
गाईघाटा थाने में झूमा के पिता जमीर मंडल ने घटना की शिकायत दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि अपहर्ताओं में एक युवक इच्छा मंडल के साथ उक्त किशोरी के साथ प्रेम संबंध था. किशोरी के पिता ने जलेश्वर में राजेश मंडल नाम के एक युवक के साथ शादी ठीक की थी. इसको लेकर छात्र और उसके प्रेमी खुश नहीं थे. घटना के बाद दोनों का फोन बंद है. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.