खबर पाकर कसबा थाने की पुलिस के अलावा लालबाजार के होमेशाइड विभाग की टीम भी वहां पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को अन्य मजदूरों से पता चला कि टोटन दास काम करने के अलावा रात को इस मकान के चौथे तल्ले में अस्थायी तौर पर रह रहा था. वह काफी शराब पिया करता था. गुरुवार रात को भी उसने काफी शरीब पी ली थी. इसके कारण ऊंचाई से गिरने के कारण ही वह रिजर्वर में गिर गया होगा. इधर पुलिस ने बताया कि उसके शरीर में सिर व पांव में चोट के निशान मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के पीछे के असली कारण का खुलासा हो सकेगा.
Advertisement
मकान के रिजर्वर में मिला मजदूर का शव
कोलकाता. कसबा इलाके में एक निर्माणाधीन मकान के रिजर्वर से संदिग्ध हालत में एक मजदूर का शव बरामद किया गया. मृत युवक की पहचान टोटन दास (27) के रूप में हुई है. वह मुर्शिदाबाद के भगवानगोला थाना अंतर्गत सुंदर पार्क का रहनेवाला था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कसबा इलाके में एक निर्माणाधीन मकान के वाटर […]
कोलकाता. कसबा इलाके में एक निर्माणाधीन मकान के रिजर्वर से संदिग्ध हालत में एक मजदूर का शव बरामद किया गया. मृत युवक की पहचान टोटन दास (27) के रूप में हुई है. वह मुर्शिदाबाद के भगवानगोला थाना अंतर्गत सुंदर पार्क का रहनेवाला था.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कसबा इलाके में एक निर्माणाधीन मकान के वाटर रिजर्वर में गुरुवार सुबह जब मजदूर रोजाना की तरह काम करने गये तो रिजर्वर के अंदर टोटन का शव देखा. तुरंत इसकी खबर कसबा थाने की पुलिस को दी गयी.
वहीं इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि उसके घरवालों को इसकी सूचना दे दी गयी है. हालांकि इस मामले में अब तक थाने में किसी भी पक्ष की तरफ से शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement