28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा, कांग्रेस व भाजपा में समझौता

कोलकाता. राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय ने भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में माकपा, कांग्रेस व भाजपा के बीच गुप्त समझौता हुआ है और यह इस बात से स्पष्ट हो गया, जब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सभी विरोधी पार्टियों […]

कोलकाता. राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय ने भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में माकपा, कांग्रेस व भाजपा के बीच गुप्त समझौता हुआ है और यह इस बात से स्पष्ट हो गया, जब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सभी विरोधी पार्टियों के साथ मिल कर कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य की सभी विरोधी पार्टियां मिल कर तृणमूल कांग्रेस को बदनाम व कमजोर करना चाहती हैं आैर आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के बयान ने यह साबित कर दिया.

गौरतलब है कि साेमवार को विधानसभा में विधायक पद की शपथ लेने के बाद दिलीप घोष ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोधी पार्टियों के साथ मिल कर कार्य करने का आह्वान किया था. वहीं, नवगठित सरकार की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह का कांग्रेस व माकपा द्वारा बॉयकाट करने के संबंध में पूछे जाने पर श्री राय ने कहा कि इन पार्टियों का कोई आदर्श नहीं है. राज्य की जनता ने जिस पार्टी को भारी मतों से विजयी बना कर सरकार बनाने का जनादेश दिया है, ऐसी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आना, जनता का अपमान करना है. वहीं, विरोधी पार्टियाें द्वारा राज्य में हिंसा के आरोपों को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया.

विपक्ष भड़का रहा है हिंसा : पार्थ
पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा को लेकर विपक्षी दलों की आलोचना का सामना कर रही सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को विपक्ष पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि वे लोग राज्य में इस तरह की घटनाओं को भड़का रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि राज्य में बिल्कुल शांतिपूर्ण स्थिति है. कानून व्यवस्था एकदम दुरुस्त है. चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद से हमारे पार्टी कार्यकर्ता व कैडर के लोगों पर हमले किये जा रहे हैं. यह विपक्ष है, जो राज्य में हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को यहां की जनता ने नकार दिया है, अब वह ऐसे झूठे आरोप लगा कर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस व राज्य सरकार को बदनाम करना चाहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें